11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दक्षिणेश्वर में पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली

कोलकाता: दक्षिणेश्वर में स्काई वॉक निर्माण को लेकर चल रहे काम के मद्देनजर मंदिर परिसर के अंदर व बाहर जम कर अवैध वसूली का कारोबार आंरभ हो गया है. मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं से उनके जूते, मोबाइल और बैग रखने के लिए अलग-अलग फीस ली जा रही हैं. गाड़ी पार्किंग के लिए श्रद्धालुओं से प्रति […]

कोलकाता: दक्षिणेश्वर में स्काई वॉक निर्माण को लेकर चल रहे काम के मद्देनजर मंदिर परिसर के अंदर व बाहर जम कर अवैध वसूली का कारोबार आंरभ हो गया है. मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं से उनके जूते, मोबाइल और बैग रखने के लिए अलग-अलग फीस ली जा रही हैं. गाड़ी पार्किंग के लिए श्रद्धालुओं से प्रति घंटा एक सौ रुपये लिये जा रहे हैं.
मंदिर के अंदर और बाहर चल रही इस अवैध वसूली से श्रद्धालु काफी परेशान हैं. श्रद्धालुओं का कहना है कि मंदिर के अंदर काफी अनियमितताएं हैं. जूता-चप्पल, मोबाइल और बैग रखने के लिए अलग-अलग लाइन लगानी पड़ रही है. प्रति जोड़ा जूता व चप्पल के लिए दो रुपये, मोबाइल रखने के लिए तीन रुपये और बैग के आकार के हिसाब से छह से 10 रुपये तक फीस चुकानी पड़ रही है. इस संबंध में कमरहट्टी नगरपालिका के चेयरमैन गोपाल साहा ने बताया कि दक्षिणेश्वर मंदिर की देख-रेख और संचालन का पूरा जिम्मा दक्षिणेश्वर मंदिर कमेटी के हाथ में है, मंदिर परिसर में मंदिर कमेटी के कर्मचारी पैसा लेते हैं.

नगरपालिका दक्षिणेश्वर मंदिर से एक नया पैसा नहीं लेती है. उन्होंने गाड़ी पार्किंग के नाम पर वहां के स्थानीय क्लब की ओर से वसूले जा रहे रकम को अवैध बताया. उन्होंने बताया कि बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट ने अवैध पार्किंग फीस को बंद करने के लिए हाल में कदम उठाया था, लेकिन फिर से मंदिर के बाहर अवैध पार्किंग फी वसूली शुरू हो गयी है. उन्होंने कहा कि अवैध पार्किंग को बंद करना पुलिस की जिम्मेवारी है. उन्होंने पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली को बंद करने के लिए बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट से शिकायत करने की बात कही. दूसरी ओर कमरहट्टी नगरपालिका के वाइस चेयरमैन तुषार चटर्जी ने बताया कि स्काईवॉक की वजह से मंदिर परिसर के अंदर वाहनों की इंट्री बंद है. पहले मंदिर के अंदर पार्किंग जोन को मंदिर कमेटी ट्रस्ट संभालती थी. उन्होंने बताया कि मंदिर के बाहर कोई पार्किंग की व्यवस्था न होने से अब इसका लाभ वहां के कुछ स्थानीय क्लब उठा रहे हैं. उन्होंने माना कि मंदिर के बाहर मिताली संघ सहित कई अन्य क्लब हैं, जो अपने क्लब के मैदान में गाड़ी पार्किंग के लिए प्रति घंटे 100 रुपये के हिसाब से वसूली कर रहे हैं. यह पूरी तरह से अवैध है, इसे रोकना पुलिस का काम है. दूसरी ओर 13 नंगर वार्ड के पार्षद सुबीर बोस ने बताया कि क्लब अपने मैदान में गाड़ी पार्किंग करते हैं, जिसकी वजह से वे मानमानी तरीके से श्रद्धालुओं को पार्किंग के नाम पर लूट रहे हैं. उन्होंने माना कि इससे श्रद्धालुओं को भारी परेशानी हो रही है. उन्होंने बताया कि वह भी इस अवैध पार्किंग वसूली के खिलाफ है.

गौरतलब है कि दक्षिणेश्वर मंदिर के बाहर अपने मैदान में गाड़ी खड़ा करने के लिए मिताली संघ, किशोर संघ और विवेकानंद समिति सहित कई क्लब श्रद्धालुओं को कूपन देकर प्रति घंटा के हिसाब से चार पहिया व दो पहिया वाहनों से 100 रुपये तक प्रति घंटे के हिसाब से पार्किंग चार्ज ले रहे हैं. एक घंटा से अधिक होने पर पार्किंग शुल्क दो गुना से तीन गुना तक लिया जा रहा है. इस प्रकार का भारी पार्किंग चार्ज कोलकाता में अन्य कहीं नहीं है. इस संबंध में बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी डीडी अजय ठाकुर ने बताया कि पुलिस शिकायत मिलने पर कार्रवाई करती है. उन्होंने कहा कि पुलिस घटना की जांच कर इस अवैध पार्किंग वसूली को बंद कराने के लिए कदम उठायेगी. दूसरी ओर, दक्षिणेश्वर मंदिर कमेटी से इस संबंध में संपर्क करने पर कमेटी ने कुछ भी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें