Advertisement
अब बालीगंज में फैला अज्ञात बुखार, बच्ची की मौत
कोलकाता: बालीगंज इलाके में अज्ञात बुखार की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत हो गयी. उसका नाम राइ साह (7) बताया गया है. राइ स्टेशन रोड की रहनेवाली थी. इलाज के लिए उसे महानगर के इएम बाइपास स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भरती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान मंगलवार की […]
कोलकाता: बालीगंज इलाके में अज्ञात बुखार की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत हो गयी. उसका नाम राइ साह (7) बताया गया है. राइ स्टेशन रोड की रहनेवाली थी. इलाज के लिए उसे महानगर के इएम बाइपास स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भरती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान मंगलवार की रात उसकी मौत हो गयी. उसकी मौत को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से किसी प्रकार की पुष्टि नहीं की गयी है.
उधर, निगम सूत्रों के अनुसार, शिशु के डेथ सर्टिफिकेट पर डेंगू का जिक्र नहीं किया गया है. निगम के चिकित्सकों के अनुसार, हैमरेजिंग फिवर की चपेट में आने से बच्ची की मौत हुई.
दूसरी ओर, मंगलवार की शाम से बुधवार तक यानी लगभग 24 घंटे में 132 लोग डेंगू की चपेट में आ गये है. इसके साथ राज्य में डेंगू से ग्रसित लोगों की संख्या बढ़ कर 1874 तक पहुंच गयी है, जबकि अगले 48 घंटे में डेंगू से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है.
राज्य के स्वास्थ्य सेवा निदेशक प्रो डॉ विश्वरंजन सत्पथी ने बताया डेंगू के मामलों में बढ़ोत्तरी तो जरूर हुई है, लेकिन गत तीन दिनों में राज्य के किसी जिले से किसी के मारे जाने की खबर उन्हें नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि एक जनवरी से 10 अगस्त तक राज्य में डेंगू की चपेट में आने से कुल 14 लोगों की मौत हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement