17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा की लौ जलाये रखने को बेताब हैं कांस्टेबल अरूप मुखर्जी

पिछड़े इलाके में अपनी तनख्वाह से स्कूल का कर रहे संचालन बच्चों के भविष्य के लिए पुरुलिया में पोस्टिंग चाहते हैं अरूप पुलिस आयुक्त से तबादले की लगायी गुहार विकास गुप्ता कोलकाता : पुलिस का काम होता है अपराधियों को पकड़ना. लेकिन एक कांस्टेबल ने समाजसेवा का बीड़ा उठाया है. उन्हें पता था कि सेवा […]

पिछड़े इलाके में अपनी तनख्वाह से स्कूल का कर रहे संचालन
बच्चों के भविष्य के लिए पुरुलिया में पोस्टिंग चाहते हैं अरूप
पुलिस आयुक्त से तबादले की लगायी गुहार
विकास गुप्ता
कोलकाता : पुलिस का काम होता है अपराधियों को पकड़ना. लेकिन एक कांस्टेबल ने समाजसेवा का बीड़ा उठाया है. उन्हें पता था कि सेवा के लिए पहले आत्मनिर्भर होना होगा. इसलिए उन्होंने कड़ा परिश्रम कर कोलकाता पुलिस में कांस्टेबल की नौकरी पायी.
पुरुलिया निवासी अरूप मुखर्जी न्यू अलीपुर थाना में कांस्टेबल पद पर कार्यरत हैं. वह चाहते हैं कि उनकी पोस्टिंग पुरुलिया जिले के कराना में हो. इसके लिए उन्होंने कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को पत्र भेजकर स्थानांतरण की गुहार लगाई है. अरूप ने बताया : मैं पुरुलिया जिले में पंच नवदिशा मॉडल स्कूल चलाता हूं. स्कूल में चार कक्षाएं हैं, जिसमें 40 बच्चे पढ़ते हैं.
सभी बच्चे गरीब और पिछड़े परिवार से हैं. उनके परिवार का कोई सदस्य शिक्षित नहीं है. इसकी वजह यह है कि मेरे गांव में शिक्षा का स्तर नहीं के बराबर है. इसलिए मैं अपने गांव के बच्चों को अपनी तनख्वाह से पढ़ाता हूं. मेरे स्कूल में पढ़नेवाले सभी 40 बच्चों की पढ़ाई का खर्च और ड्रेस स्कूल से मिलता है. बच्चों की पढ़ाई केसिलसिले में मुझे अक्सर छुट्टी लेनी पड़ती है. यह मेरी ड्यूटी के लिए ठीक नहीं.
हाल में कोलकाता पुलिस के कई कर्मियों की जिलों में पोस्टिंग होने से मेरे मन में भी उम्मीद जगी थी. लेकिन मेरी पोस्टिंग जिले में नहीं हुई. अपनी पोस्टिंग पुरुलिया जिले में कराने के लिए पुलिस आयुक्त को आवेदन दिया है. वहां पोस्टिंग होने पर मैं काम के साथ अपने स्कूल और बच्चों की पढ़ाई पर भी ध्यान दे सकूंगा. हालांकि, पुलिस आयुक्त की ओर से इस मुद्दे पर अब तक कोई जवाब नहीं आया है. अरूप को जवाब का इंतजार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें