कोलकाता. इकबालपुर इलाके में एक गेस्ट हाउस के अंदर 103 नंबर कमरे में महिला सारथी हलदार (29) की गला घोंट कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने उसके कथित प्रेमी महाराज हलदार (40) को गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार शाम उसे इकबालपुर इलाके के मोमिनपुर क्रॉसिंग से गिरफ्तार किया गया. घटना के बाद से वह फरार था.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक प्राथमिक पूछताछ में महाराज ने बताया कि वह अपने इलाके की शादीशुदा महिला सारथी हलदार से काफी प्रेम करता था. इलाज कराने के बहाने वह दक्षिण 24 परगना से प्रेमिका सारथी के साथ पोर्ट इलाके में आया था और 31 जुलाई को इकबालपुर के इस गेस्ट हाउस में कमरा बुक किया था.
कमरा उसने अपने नाम पर बुक किया था और सारथी को अपनी पत्नी बताया था. पुलिस को महाराज ने बताया कि कमरे में उसे पता चला कि उसकी प्रेमिका का पहले से कई लोगों से अवैध संबंध था. उससे प्यार करने के दौरान भी उसके फोन पर कई लोगों के फोन आते थे. इसकी जानकारी मिलने के बाद वह अपने गुस्से को शांत नहीं कर सका और साड़ी से गला घोंट कर प्रेमिका सारथी की हत्या कर दी. गिरफ्तार आरोपी को शनिवार को अलीपुर कोर्ट में पेश किया जायेगा.