Advertisement
बस-ट्रक की टक्कर में तीन की मौत, 49 घायल
खड़गपुर. कोतवाली थाना अंतर्गत धर्मा केरानी चोटी के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग-60 पर एक यात्री बस और एक ट्रक में टक्कर हो गयी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि 49 घायल हो गये. स्थानीय व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों के नाम विकास दास (46), इरना पात्र और चंदनाखई दास (11) […]
खड़गपुर. कोतवाली थाना अंतर्गत धर्मा केरानी चोटी के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग-60 पर एक यात्री बस और एक ट्रक में टक्कर हो गयी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि 49 घायल हो गये. स्थानीय व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों के नाम विकास दास (46), इरना पात्र और चंदनाखई दास (11) हैं. विकास दास बस का चालक था. वह केशपुर थाना अंतर्गत खेतुवा गांव का रहनेवाला था.
गौरतलब है कि बस केशपुर से मेदिनीपुर की ओर आ रही थी. तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक के साथ उसकी आमने-सामने की टक्कर हो गयी. घटनास्थल पर ही चालक की मौत हो गयी, जबकि बाकी दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. घायलों को अस्पताल में भरती कराया गया, जहां चार की हालत नाजुक बनी हुई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement