बकाया राशि की मांग कर रहे थे टेक्निशियन
Advertisement
टॉलीवुड की समस्या समाधान के लिए मंत्री ने की बैठक
बकाया राशि की मांग कर रहे थे टेक्निशियन कोलकाता: टॉलीवुड के तकनीकी कर्मचारियों की बकाया राशि को लेकर चल रहे विवाद सुलझाने के लिए राज्य के युवा कल्याण विभाग के मंत्री अरूप विश्वास ने स्वयं पहल की है. इस संबंध में मंत्री अरूप विश्वास के नेतृत्व में बैठक हुई, जिसमें टेक्निशियन व निर्माताओं की ओर […]
कोलकाता: टॉलीवुड के तकनीकी कर्मचारियों की बकाया राशि को लेकर चल रहे विवाद सुलझाने के लिए राज्य के युवा कल्याण विभाग के मंत्री अरूप विश्वास ने स्वयं पहल की है. इस संबंध में मंत्री अरूप विश्वास के नेतृत्व में बैठक हुई, जिसमें टेक्निशियन व निर्माताओं की ओर से प्रतिनिधि उपस्थित थे. इस बैठक में तय हुआ है कि निर्माताओं द्वारा जल्द ही टेक्निशियन की बकाया राशि का भुगतान कर दिया जायेगा, यहां तक कि उनको ओवर टाइम के लिए भी अतिरिक्त राशि दी जायेगी.
जो-जो चैनल सही प्रकार से राशि का भुगतान नहीं कर रहे हैं, जरूरत पड़ी तो राज्य सरकार उन चैनलों से बात करेगी. मंत्री अरूप विश्वास ने समस्या का स्थायी समाधान के लिए फेडरेशन व निर्माताओं को लेकर नयी कमेटी बनाने का फैसला किया है.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही बकाया राशि की मांग करते हुए टेक्निशियनों ने स्टूडियो में हड़ताल की थी, जिसकी वजह से कई धारावाहिकों की शूटिंग बंद हो गयी थी. इसके बाद मंत्री के हस्तक्षेप के बाद समस्या का कुछ हद तक समाधान हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement