11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए एकजुट हों शिक्षक

पश्चिम बंग तृणमूल माध्यमिक शिक्षक समिति के सम्मान समारोह में बोले पार्थ कोलकाता : पश्चिम बंग तृणमूल माध्यमिक शिक्षक समिति (वेस्ट बंगाल तृणमूल सेकेंडरी टीचर्स एसोसिएशन) की ओर से राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को शनिवार को महाजाति सदन में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया. दुबारा मंत्री बनने के उपलक्ष में शिक्षकों […]

पश्चिम बंग तृणमूल माध्यमिक शिक्षक समिति के सम्मान समारोह में बोले पार्थ
कोलकाता : पश्चिम बंग तृणमूल माध्यमिक शिक्षक समिति (वेस्ट बंगाल तृणमूल सेकेंडरी टीचर्स एसोसिएशन) की ओर से राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को शनिवार को महाजाति सदन में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया. दुबारा मंत्री बनने के उपलक्ष में शिक्षकों ने यह विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया था.
इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य की शिक्षा व्यवस्था बेहतर करने के लिए सरकार हर कदम उठा रही है. स्कूलों में शिक्षा और बेहतर करने के लिए सभी शिक्षकों को एकजुट होना होगा. बच्चों को ज्ञान के जरिये अच्छा भविष्य देने की जिम्मेदारी शिक्षकों की है. दल में रह कर भी वे अपने दायित्व का पालन ईमानदारी से कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि कई बांग्ला मीडियम स्कूलों में पर्याप्त शिक्षक हैं, लेकिन वहां छात्र कम हैं. ऐसे स्कूलों के शिक्षकों को अन्य स्कूलों में ट्रांसफर किया जायेगा, ताकि दूसरे छात्रों को इसका लाभ मिल सके. कई स्कूलों में छात्र बहुत ज्यादा हैं, लेकिन शिक्षकों के पद रिक्त हैं.
वहां शिक्षकों की शीघ्र नियुक्ति पर जोर दिया जा रहा है. शिक्षा को जीवनोपयोगी बनाने के लिए सरकार कई नयी योजनाएं बना रही है, ताकि छात्र आत्मनिर्भर बन सकें. मंत्री ने शिक्षकों का आह्वान किया कि वे शिक्षक समिति को लेकर कोई भ्रम न पालें. उनकी पार्टी का कोई दूसरा शिक्षक संगठन नहीं है. संगठन से जुड़े सभी शिक्षकों को ऐसा प्रयास करना होगा, जिससे राज्य की शिक्षा को आगे ले जाया जा सके. सबको साथ लेकर चलना ही संगठन व सरकार का लक्ष्य है.
समिति के अध्यक्ष दिव्येंदु मुखर्जी ने कहा कि 34 सालों में राज्य में शिक्षा की व्यवस्था चरमरायी हुई थी. उनके दल के नेता के आने के बाद अब शिक्षा की स्थिति में सुधार आया है.
उनके नेतृत्व में अब शिक्षा के क्षेत्र में राज्य का स्थान दूसरे-तीसरे स्थान पर चला गया है, यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. न केवल स्कूल स्तर पर, बल्कि कॉलेज व विश्वविद्यालय स्तर पर भी शिक्षा में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए सरकार जुटी हुई है. शिक्षा मंत्री हमारे बीच के ही व्यक्ति हैं. आज समिति के 80,000 सदस्य हैं. यह समिति शिक्षा मंत्री को सम्मानित कर गर्व महसूस कर रही है. समिति के महासचिव अजीत नायक ने भी कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किये. इस सम्मान समारोह में समिति के कई सदस्य माैजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें