11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंगीपुर नगरपालिका पर तृणमृल का कब्जा

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत से ही विरोधी पार्टियों को तोड़ना शुरू कर दिया है. आगामी पंचायत चुनाव तक बंगाल से विरोधी पार्टियों का पत्ता साफ करने के लिए तृणमूल कांग्रेस माकपा-कांग्रेस के गंठबंधन पर सेंध लगाना शुरू कर दिया है. शनिवार को तृणमूल कांग्रेस ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष […]

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत से ही विरोधी पार्टियों को तोड़ना शुरू कर दिया है. आगामी पंचायत चुनाव तक बंगाल से विरोधी पार्टियों का पत्ता साफ करने के लिए तृणमूल कांग्रेस माकपा-कांग्रेस के गंठबंधन पर सेंध लगाना शुरू कर दिया है.
शनिवार को तृणमूल कांग्रेस ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी के गढ़ में सेंध लगायी और जंगीपुर नगरपालिका पर कब्जा कर लिया. इस नगरपालिका में तृणमूल कांग्रेस का एक भी पार्षद नहीं था, लेकिन शनिवार को 21 वार्डवाली इस नगरपालिका के विरोधी पार्टियों के 12 पार्षद तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये और इसके साथ ही नगरपालिका पर तृणमूल कांग्रेस के बोर्ड बनने का रास्ता साफ हो गया.
नगरपालिका के माकपा के सात, कांग्रेस के चार व भाजपा के एक पार्षद तृणमूल में शामिल हो गये.तृणमूल युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद अभिषेक बनर्जी ने इन पार्षदों को पार्टी का झंडा थमाया. इस मौके पर सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा किये गये विकास कार्यों से प्रभावित होकर इन लोगों ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थामा है. तृणमूल कांग्रेस राज्य के विकास में जुटी हुई है, उनके विकास करने की प्रतिबद्धता को देख विरोधी पार्टी के नेता भी प्रभावित हो रहे हैं. जानकारी के अनुसार, जंगीपुर नगरपालिका में कुल 21 वार्ड हैं, जिनमें माकपा के 14, कांग्रेस के पांच और भाजपा व एसयूसीआइ के एक-एक पार्षद थे.
गौरतलब है कि शहीद दिवस के दिन बांकुड़ा के विष्णुपुर के कांग्रेस विधायक तुषारकांति भट्टाचार्य और मालदा के गाजोल से माकपा विधायक दीपाली विश्वास तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुई थीं. इसके साथ-साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी के गढ़ कहे जानेवाले मुर्शिदाबाद जिले के जिला महासचिव अरित्र मजूमदार ने भी कांग्रेस का झंडा छोड़ कर तृणमूल कांग्रेस का झंडा थाम लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें