उन्होंने कहा कि पीएसी कमेटी एक सम्मानीय कमेटी है. यह चारू मार्केट बाजार की कमेटी नहीं है. बैठक में सुजन चक्रवर्ती क्यों नहीं शामिल हुए. यह विधायक दल के नेता अब्दुल मन्नान ही बता पायेंगे. दूसरी ओर, विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने कहा कि विधानसभा के नियम 257 के अनुसार यदि कोई विधायक या सदस्य लगातार कमेटी की बैठक में दो बार अनुपस्थित रहता है, तो विधानसभा में सदस्यों की अनुमति से उक्त सदस्य की सदस्यता भी खारिज की जा सकती है.
उन्होंने कहा कि वाममोरचा शासन के दौरान 2007-08 से 2011 तक सीएजी की रिपोर्ट की समीक्षा की जायेगी तथा यदि कोई गड़बड़ी हुई है, तो उसकी जांच होगी. कांग्रेस विधायक के कांग्रेस छोड़कर तृणमूल में शामिल होने पर डॉ भुईंयां ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन इस बारे में बता पायेंगे. मेरे अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद कांग्रेस के 11 विधायकों ने कांग्रेस छोड़ा है. दूसरी ओर, माकपा नेता सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि पहले पीएसी की बैठक बुधवार को बुलायी जाती थी, लेकिन अब शुक्रवार को बुलायी जा रही है. उनलोगों ने गुरुवार को बैठक बुलाने के लिए कहा था, लेकिन नहीं बुलायी गयी. लोग समझ रहे हैं कि वह सत्तारूढ़ दल की ओर से काम कर रहे हैं. उनकी यह समस्या है कि वह सुनते कुछ और हैं और अपनी बातें मिला कर बोलते कुछ और हैं.