उसे मंगलवार सुबह श्रीनगर में गिरफ्तार किया गया था और उसी दिन श्रीनगर पुलिस की मदद से हावड़ा सिटी पुलिस की टीम हवाई जहाज से मंगलवार रात को उसे कोलकाता एयरपोर्ट लायी थी. जमीन विवाद को लेकर सुरक्षागार्ड को गोली मारने की घटना घटी थी. इसके बाद से मामले की जांच कर रही हावड़ा सिटी पुलिस की टीम को पता चला कि मुख्य शूटर श्रीनगर में है. इसके बाद उसे श्रीनगर से गिरफ्तार कर लिया गया था.
गौरतबल है कि 17 जून को हावड़ा के मल्लिक फाटक में सुरक्षाकर्मी विजय मलिक की हत्या की गयी थी. पुलिस को जानकारी मिली थी कि हत्या करनेवाला सुपारी किलर संजय यादव घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. पुलिस ने उसे पकड़ने के काफी प्रयास किया. मंगलवार सुबह आरोपी संजय को श्रीनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर स्थानीय कोर्ट में पेश किया. इसके बाद श्रीनगर पुलिस ने बुधवार को उसे हावड़ा पुलिस को सौंप दिया. कोर्ट में उसे पेश करने पर उसे हिरासत में भेज दिया गया.