Advertisement
जेबीपुर में भाजपा के सभा मंच को तोड़ा
हावड़ा : जेबीपुर के मुंशीरहाट में सभा के लिए बनाये गये भाजपा के मंच को तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने तोड़ डाला. हालांकि तृणमूल कार्यकर्ताओं ने इससे इनकार किया है. जानकारी के अनुसार, भाजपा की ओर से यहां एक सभा आयोजित की गयी थी. राष्ट्रीय नेता राहुल सिन्हा मुख्य वक्ता थे. श्री सिन्हा के आने […]
हावड़ा : जेबीपुर के मुंशीरहाट में सभा के लिए बनाये गये भाजपा के मंच को तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने तोड़ डाला. हालांकि तृणमूल कार्यकर्ताओं ने इससे इनकार किया है.
जानकारी के अनुसार, भाजपा की ओर से यहां एक सभा आयोजित की गयी थी. राष्ट्रीय नेता राहुल सिन्हा मुख्य वक्ता थे. श्री सिन्हा के आने से पहले ही तृणमूल कार्यकर्ता वहां पहुंचे व मंच को तोड़ना शुरू कर दिया. डर से डेकोरेर्टस ने सारा सामान खोल लिया. करीब एक घंटे बाद राहुल सिन्हा पहुंचे. श्री सिन्हा ने बिना मंच के वहां भाषण दिया. उन्होंने कहा कि वह केंद्र सरकार की कई योजनाओं के बारे में बताने के लिए यहां पहुंचे थे, लेकिन तृणमूल के गुंडों ने मंच तोड़ दिया. इस घटना के प्रतिवाद में बीडीओ को एक ज्ञापन सौंपा गया है. जिलाध्यक्ष देवांजल चटर्जी ने कहा कि पूरी घटना को साजिश के तहत अंजाम दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement