कोलकाता : पार्टी नेताओं के अनुरोध के बावजूद पीएसी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने से इनकार करने वाले कांग्रेस विधायक मानस भुईंया के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रदेश कांग्रेस आलाकमान से मांग करेगी. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि कांग्रेस सांसद व प्रदेश अध्यक्ष अधीर चौधरी आलाकमान से इस तरह की पार्टी विरोधी गतिविधियों के खिलाफ उचित कदम उठाने का अनुरोध करेंगे. वह सोमवार से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र के लिए दिल्ली में होंगे.
उन्होंने कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कांग्रेस के 39 विधायकों द्वारा श्री भुईंया से तृणमूल के जाल में नहीं फंसने की अपील और पद से इस्तीफा देने के प्रस्ताव से आलाकमान अवगत है. श्री भुईंया को अप्रत्यक्ष रूप से चेतावनी देते हुए अधीर ने शुक्रवार को कहा था कि वह पार्टी में किसी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करेंगे.