कोलकाता: दमदम से लगातार दो बार सांसद चुने जा चुके पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री तपन सिकदर ने इस बार फिर दमदम लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी में जुट गये हैं. श्री सिकदर भाजपा के उम्मीदवार के रूप में दमदम लोकसभा केंद्र से चुनाव लड़ेंगे. लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर श्री सिकदर ने दमदम में भारतीय जनता पाटी के संगठन को मजबूत करने के लिए काम भी आरंभ कर दिया है.
प्रभात खबर के साथ एक खास बातचीत में उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता दमदम अंचल में भाजपा की कमजोर हुए संगठन को फिर से मजबूत करना है. इसके लिए वह नियमित तौर पर अंचल के इलाके में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक कर रहे हैं. बूथ कमेटी तैयार करने का काम शुरू कर दिया है. नये लोगों को पार्टी के साथ जोड़ने के लिए अभियान आरंभ किया गया है. पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री श्री सिकदर ने कहा कि माकपा के राह पर तृणमूल की सरकार भी चल रही है. ममता बनर्जी के शासन में राज्य में नारी उत्पीड़न की घटना लगातार बढ़ती जा रही है. राज्य में नया निवेश नहीं हुआ है, बेकारी की समस्या बढ़ रही है.
स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी गिरावट आयी है. हाल में शिशु मौत की काफी घटनाएं हुई है. तृणमूल आम जनता से जो वादा कर राज्य के सत्ता में आयी थी, उसे पूरा कर पाने में पूरी तरह से विफल रही है. राज्य में किसान खुदकुशी कर रहे हैं. उन्होंने केंद्र की यूपीए सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि केंद्र की कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल में एक के बाद एक घोटाला किया है. महंगाई को लेकर चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है. ममता भी यूपीए के सरकार में रह कर कांग्रेस के घोटाले का समर्थन किया था. उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री पद के प्रबल दावेदार नरेंद्र मोदी को लेकर देश में चारों ओर लहर है. उन्होंने कहा कि उनके इस लहर का फायदा राज्य में भी मिलेगा. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में राज्य में भाजपा को कई सीटें मिलने की संभावना है.
उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा के समर्थन को मजबूत करने के लिए पांच फरवरी को नरेंद्र मोदी कोलकाता में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि एमपी लैड क्या होता है, दमदम के लोगों को इसकी जानकारी उनके सांसद बनने के पहले नहीं थी. उन्होंने दिखाया कि कैसे एमपी लैड की मदद से अंचल का विकास किया जा सकता है. उन्होंने राज्य में घुसपैठ और बांग्लादेश में पशु तस्करी पर चिंता जतायी.
उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा के आने के बाद उत्तर बंगाल के तेतुलिया कोरीडोर खोला जायेगा. बांग्लादेश से बात कर राष्ट्रीय राजमार्ग 34 का विस्तार किया जायेगा, इससे असम जाने में 87 किमी की दूरी कम होगी. बांग्लादेश से आने वाले हिंदू शरणार्थियों के पुनर्वास पर ध्यान दिया जायेगा.