14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस बार राज्य से 9300 लोग करेंगे हज

10 अगस्त को पहली हज फ्लाइट अलसऊदिया एयरलाइंस को फिर मिली जिम्मेदारी मुश्ताक खान कोलकाता : हज कमेटी अॉफ इंडिया ने इस वर्ष के हज फ्लाइट की सूची घोषित कर दी है. इस बार देशभर में 21 स्थानों से हज के लिए उड़ान होगी. इनमें से 11 स्थानों से एयर इंडिया, चार स्थानों से अलसऊदिया […]

10 अगस्त को पहली हज फ्लाइट
अलसऊदिया एयरलाइंस को फिर मिली जिम्मेदारी
मुश्ताक खान
कोलकाता : हज कमेटी अॉफ इंडिया ने इस वर्ष के हज फ्लाइट की सूची घोषित कर दी है. इस बार देशभर में 21 स्थानों से हज के लिए उड़ान होगी. इनमें से 11 स्थानों से एयर इंडिया, चार स्थानों से अलसऊदिया एयरलाइंस आैर चार स्थान से फ्लाई नास हज यात्रियों को लेकर उड़ान भरेगी. पहली बार स्पाइस जेट भी दो स्थानों से हज फ्लाइट आरंभ कर रहा है.
इस बार देश से कुल एक लाख 20 हजार लोग हज के लिए जायेंगे. कोलकाता एयरपोर्ट से इस बार भी अलसऊदिया एयरलाइंस उड़ान भरेगी. पहली हज उड़ान 10 अगस्त को दिन के एक बजे है, जबकि आखिरी हज फ्लाइट 21 अगस्त को रात दो बज कर 20 मिनट पर होगी. कोलकाता एयरपोर्ट से इस बार 21 फ्लाइट से कुल 9300 लोग हज के लिए मदीना रवाना होंगे. हज यात्रियों के पहले जत्थे की वापसी 17 सितंबर को हैं, जबकि आखिरी रिटर्न फ्लाइट 28 सितंबर को होगी.
पश्चिम बंगाल से इस बार 8905 लोगों ने हज पर जाने के लिए आवेदन किया है. राज्य के लोगों के अलावा कोलकाता एयरपोर्ट से आेड़िशा आैर त्रिपुरा के भी कुछ लोग हज यात्रा पर जाते हैं.
इस बार कोलकाता एयरपोर्ट से कुल 9300 लोग हज के लिए जायेंगे.
पश्चिम बंगाल देश के कुछ उन राज्यों में से एक है, जिसका हज कोटा पूरा नहीं हो पाता है. इसलिए पश्चिम बंगाल के कोटे की बची हुई सीट अन्य राज्यों को दे दी जाती है.
वर्तमान में राज्य में 13768 हज यात्रियों का कोटा है. गौरतलब है कि सऊदी अरब ने भी 2013 से हज कोटा में 20 प्रतिशत की कमी कर दी है, क्योंकि वहां के धार्मिक स्थलों में इन दिनों निर्माण कार्य चल रहा है. निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद पुराना कोटा बहाल कर दिया जायेगा, जो कि 16698 है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें