पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बुधवार शाम को पोद्दार कोर्ट के पास एक लालबत्ती की कार सिग्नल तोड़ कर आगे बढ़ रही थी तभी वहां ड्यूटी पर तैनात सर्जेंट ने उसे रोका. इसी दौरान कार में सवार व्यक्ति ने सर्जेंट के साथ बदसलूकी शुरू कर दी और खुद को कोलकाता पुलिस का इंस्पेक्टर बताकर धौंस दिखाने लगा.
उसने कहा कि वह टॉलीगंज में तैनात है. इस पर सर्जेंट ने उसका पहचान पत्र देखना चाहा, लेकिन वह दिखा नहीं सका. इसके बाद हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस को इसकी खबर दी गयी. प्राथमिक पूछताछ में उसके फरजी पुलिसवाला होने की बात सामने आने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को गुरुवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया जायेगा.