दुर्गापुर: दुर्गापुर के मामड़ा बाजार इलाके में ऑटो स्टैंड निर्माण को लेकर तृणमूल कांग्रेस के दो गुट आपस में भिड़ गये. दोनों पक्ष में जमकर मारपीट हुई. तीन समर्थक घायल होकर दुर्गापुर महकमा अस्पताल में इलाज के लिए भरती है. घटना को लेकर इलाके में उत्तेजना है. पुलिस बल को तैनात किया गया है.
जानकारी के अनुसार तृणमूल के मामड़ा बाजार व्यवसायी समिति बाजार के एक खाली पड़े स्थान पर टांपु मजुमदार के समर्थक ऑटो स्टैंड बनाने का काम कर रहे थे. तभी तृणमूल नेता नित्यानंद वैद्य के समर्थकों ने मौके पर पहुंच कर ऑटो स्टैंड निर्माण कार्य का विरोध किया एवं निर्माण कार्य में बाधा देने लगे. इसके बाद दोनों पक्ष के समर्थकों में जमकर मारपीट हुई.
मारपीट की घटना में नित्यानंद वैद्य गुट के दीपक दास एवं संजय साहा को गंभीर चोट आयी है वहीं टांपू मजुमदार गुट के सुकुमार दत्त गंभीर रूप से घायल हैं. घटना के बाद मौके पर एनटीएस थाना पुलिस ने पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया एवं घायलों को इलाज के लिए दुर्गापुर महकमा अस्पताल में भरती कराया. घटना के बाद से ही इलाके में उत्तेजना की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल को तैनात किया गया है.
मामड़ा बाजार व्यवसायी समिति के अरूण कुमार अश ने कहा कि बाजार के खाली पड़े स्थान पर ऑटो स्टैंड बनाने का निर्णय लिया गया था. मंगलवार को इसका काम चल रहा था, तभी नित्यानंद वैद्य अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे और मारपीट की. दूसरी ओर आरोपी नित्यांनद वैद्य ने बताया कि बाजार की खाली पड़ी जगह में क्लब बनाने का निर्णय पहले ही लिया गया है, फिर ऑटो स्टैंड क्यों बनाया जा रहा है. इसी कारण हमने विरोध किया. तृणमूल के तीन नंबर ब्लॉक अध्यक्ष सुनील चटर्जी ने कहा कि मामड़ा बाजार में ऑटो स्टैंड ही बनेगा. पार्टी इस तरह की गुटबाजी बर्दाश्त नहीं करेगी.