19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1200 किलोमीटर अतिरिक्त ग्रामीण सड़क निर्माण का लक्ष्य

कोलकाता. ग्रामीण इलाकों को सड़क से जोड़ना राज्य सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकताआें में से एक है. इस उद्देश्य के लिए पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग ने 1200 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों के निर्माण की मंजूरी के लिए केंद्र के पास एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) जमा की है. गौरतलब है कि वर्ष 2013-14 में पश्चिम […]

कोलकाता. ग्रामीण इलाकों को सड़क से जोड़ना राज्य सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकताआें में से एक है. इस उद्देश्य के लिए पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग ने 1200 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों के निर्माण की मंजूरी के लिए केंद्र के पास एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) जमा की है.

गौरतलब है कि वर्ष 2013-14 में पश्चिम बंगाल को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्रामीण सड़कों के बेहतरीन निर्माण के लिए पुरस्कार भी मिल चुका है. मार्च 2014 तक 2010 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों के निर्माण का लक्ष्य था आैर विभाग ने इस अवधि में 2714 किलोमीटर सड़क का निर्माण कर डाला. पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग ने 2011 से मार्च 2016 तक 10575 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया, जबकि वर्ष 2001-11 तक पिछली वाममोरचा सरकार ने 10690 किलोमीटर सड़क ही बनायी थी. केंद्र ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत फंड में भारी कमी कर दी है.

पहले इसके लिए पूरी रकम केंद्र सरकार देती थी आैर राज्य सरकार का काम केवल सड़कों की देखभाल व मरम्मत करना था. अब केंद्र की हिस्सेदारी कम होकर 60 प्रतिशत तक पहुंच गयी है आैर बाकी 40 प्रतिशत हिस्सेदारी राज्य सरकार को वहन करनी पड़ रही है, साथ ही सड़कों की देखभाल का खर्च का भार भी राज्य सरकार को ही उठाना पड़ रहा है, लेकिन आर्थिक तंगी के बावजूद राज्य सरकार काम को अधूरा छोड़ने के बजाय आगे बढ़ा रही है आैर सड़क संपर्क के अपने लक्ष्य को पूरा करने का प्रयास कर रही है.

ग्रामीण इलाकों में सड़क संपर्क में विकास होने से ग्रामीण अर्थव्यवस्था में भी सुधार हुआ है आैर लोगों की कमाई भी बढ़ी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें