13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गला घोंट कर वृद्धा की हत्या

भवानीपुर. प्रॉपर्टी विवाद व प्रमोटिंग को लेकर हत्या, मिल रही थी धमकी कोलकाता : भवानीपुर इलाके में एक दो मंजिले मकान के ग्राउंड फ्लोर में स्थित नाली से वृद्धा का शव बरामद किया गया. शव की पहचान सुनंदा गांगुली (60) के रूप में हुई है. वह उस मकान में अकेली ही रहती थी. घटना भवानीपुर […]

भवानीपुर. प्रॉपर्टी विवाद व प्रमोटिंग को लेकर हत्या, मिल रही थी धमकी
कोलकाता : भवानीपुर इलाके में एक दो मंजिले मकान के ग्राउंड फ्लोर में स्थित नाली से वृद्धा का शव बरामद किया गया. शव की पहचान सुनंदा गांगुली (60) के रूप में हुई है. वह उस मकान में अकेली ही रहती थी.
घटना भवानीपुर थाना इलाके के बकुल तल्ला रोड की है. सोमवार सुबह 9.30 बजे के करीब सूचना पाकर भवानीपुर थाने की पुलिस के अलावा कोलकाता पुलिस के ज्वायंट सीपी (एसटीएफ) विशाल गर्ग व डीसी (साउथ) मुरलीधर शर्मा मौके पर पहुंचे. इधर लालबाजार से होमेशाइड विभाग की टीम भी खोजी कुत्ते के साथ मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. आसपास के लोगों ने प्रमोटिंग विवाद को लेकर उसकी हत्या किये जाने की आशंका व्यक्त की है.
कैसे हुआ खुलासा : स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि बकुल तल्ला रोड में दो मंजिले मकान के ग्राउंड फ्लोर पर सुनंदा एक कमरे में अकेली रहती थी. दूसरे तल्ले में बने तीन कमरे बंद पड़े रहते थे. निचले तल्ले में भी तीन कमरे हैं, जिसमें दो कमरे बंद रहते थे. सिर्फ एक कमरे में वह रह कर ट्यूशन पढ़ाती थी. इसके साथ वह एक एनजीओ के साथ भी जुड़ी थी.
सोमवार सुबह लोगों ने मकान के मेन गेट का दरवाजा खुला देखा, लेकिन सुबह 9.30 बजे तक उसके कमरे में कोई हलचल नहीं हो रही थी. इसके कारण लोग घर के अंदर गये तो वह मकान में नहीं थी. ग्राउंड फ्लोर में स्थित नाले का ढक्कन खुला था और उसमेें से दोनों पैर निकले हुए थे. इसकी सूचना लोगों ने भवानीपुर थाने की पुलिस को दी.
हत्यारों में महिला का कोई परिचित : खबर पाकर घटनास्थल पर पहुंची लालबाजार के होमेशाइड विभाग की टीम के अधिकारियों का कहना है कि बदमाश सुनंदा की हत्या के इरादे से ही उसके घर में घुसे थे. हत्यारों में महिला का कोई परिचित था. इसके कारण ही रात को उसने दरवाजा खोल दिया.
घर से कोई भी सामान गायब नहीं हुआ है, इससे यह साफ अनुमान लगाया जा सकता है कि बदमाशों का इरादा सिर्फ हत्या करना था. सुनंदा घर में कुछ बच्चों को पढ़ाती थी. उन बच्चों से पूछताछ में यह पता चला है कि घर में सभी सामान सुरक्षित हालत में है. लिहाजा इन सब जानकारी के बाद हत्यारों तक पहुंचने की कोशिश शुरू कर दी गयी है.
स्थानीय थाने की पुलिस के मुताबिक हत्या के पहले वृद्धा का गला घोंटा गया था. इसके कारण उसका जीभ बाहर निकला हुआ था. पोस्टमार्टम के प्राथमिक रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है. सुनंदा की हत्या रविवार देर रात तकरीबन 1.30 बजे से 4.30 बजे के बीच में की गयी है.
उसका गला घोंटने के बाद उसके शव को सिर नीचे की हालत में करके तकरीबन 4.5 फीट गहरे नाले में घुसा दिया गया. पैर बाहर निकल जाने के कारण हत्यारे नाले का ढकना भी बंद नहीं कर पाये और वहां से रात को फरार हो गये.
पूरे मामले में ज्वायंट सीपी (एसटीएफ) विशाल गर्ग ने बताया कि इसके पहले जो शिकायत दर्ज हुई थी, उसकी क्या स्थिति है. इसका पता लगाया जा रहा है. इसके अलावा कत्ल के पीछे प्रमोटिंग की जो आशंका जतायी जा रही है, उसकी भी जांच के निर्देश दिये गये है. जल्द हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस प्रॉपर्टी पर आसपास के प्रमोटरों की नजर थी. मकान बेचने को लेकर काफी दिनों से उसे धमकी मिल रही थी. इसके पहले 2014 में प्रॉपर्टी विवाद को लेकर सुनंदा का अपहरण किया गया था. इसके बाद उसे मानसिक रोगी बनाने की कोशिश की गयी. इसके बाद पीड़िता की तरफ से लालबाजार के अलावा भवानीपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी थी. इस पत्र में पीड़िता ने खुद को असुरक्षित बताया था. उसने पहले ही उसके कत्ल कर दिये जाने की आशंका जाहिर की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें