Advertisement
ममता को आज सम्मानित करेगा उद्योग जगत
विशेष समारोह : उद्योग जगत के 450 से अधिक प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना, शामिल होंगे राज्य के प्रमुख उद्योगपति कोलकाता : उद्योग जगत की करीब 450 हस्तियां रहेंगी उपस्थित इंडियन चेंबर ऑफ काॅमर्स के डॉयरेक्टर जनरल डॉ राजीव सिंह ने बताया कि इस सम्मान समारोह में विभिन्न औद्योगिक संगठनों के लगभग 450 हस्तियों […]
विशेष समारोह : उद्योग जगत के 450 से अधिक प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना, शामिल होंगे राज्य के प्रमुख उद्योगपति
कोलकाता : उद्योग जगत की करीब 450 हस्तियां रहेंगी उपस्थित इंडियन चेंबर ऑफ काॅमर्स के डॉयरेक्टर जनरल डॉ राजीव सिंह ने बताया कि इस सम्मान समारोह में विभिन्न औद्योगिक संगठनों के लगभग 450 हस्तियों के उपस्थित रहने की संभावना है.
इनमें फिक्की के राष्ट्रीय अध्यक्ष हर्षवर्द्धन नेवटिया, एसोचेम के पूर्वी क्षेत्र के चेयरमैन संजय झुनझुनवाला, बंगाल चेंबर ऑफ काॅमर्स के अध्यक्ष अंबरीश दासगुप्ता, भारत चेंबर ऑफ काॅमर्स के अध्यक्ष राकेश शाह, बंगाल नेशनल चेंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष जीपी सरकार, कलकत्ता चेंबर ऑफ काॅमर्स के अध्यक्ष पवन कुमार अग्रवाल, एमसीसी चेंबर ऑफ काॅमर्स के अध्यक्ष मनीष गोयनका, ओरियंेटल चेंबर ऑफ काॅमर्स के अध्यक्ष एसके फैजल, इंडियन चेंबर ऑफ काॅमर्स के अध्यक्ष डॉ शिव सिद्धांत कौल, क्रेडाइ बंगाल के अध्यक्ष सुशील मोहता के साथ-साथ प्रसिद्ध उद्योगपति एचपी बुधिया, संजय बुधिया, सुधीर जालान, वाईके मोदी, ज्योत्सना सूरी सहित अन्य उद्योगपति उपस्थित रहेंगे.
चेंबरों के सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ-साथ उद्योग व वित्त मंत्री अमित मित्रा व आला प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहेंगे. इस सम्मान समारोह में राज्य सरकार की ओर से पांच वर्षों के दौरान उद्योग को लेकर राज्य सरकार का क्या रोड मैप है, उसे सार्वजनिक करने की संभावना है. इसके साथ ही जमीन अधिग्रहण से लेकर एसइजेड जैसे मुद्दों पर मुख्यमंत्री उद्योग जगत के समक्ष अपनी राय रखेगी.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी फिर से राज्य की मुख्यमंत्री बनी हैं. चेंबरों की ओर से सुश्री बनर्जी को सम्मानित किया जायेगा. उद्योग जगत चाहता है कि सुश्री बनर्जी के नेतृत्व में राज्य और भी आगे जाये और राज्य के विकास में उद्योगपति भी राज्य के विभिन्न इलाकों में उद्योग लगा कर अपना योगदान दें. इस सम्मान समारोह के माध्यम से उद्योग जगत उद्योग के क्षेत्र में राज्य में उठाये गये कदम के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताना चाहती है.
-हर्षवर्द्धन नेवटिया, राष्ट्रीय अध्यक्ष, फिक्की.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शपथ समारोह के दौरान भी राज्य में उद्योग के क्षेत्र में विकास की बातें कहीं है. इससे राज्य के उद्योगपति बहुत ही उत्साहित हैं तथा विविधता में एकता का उदाहरण पेश करते हुए संयुक्त रूप से राज्य के विकास में हाथ बंटाना चाहते हैं. आशा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी बंगाल में उद्योग के विकास को लेकर रोडमैप रखेंगी. सुश्री बनर्जी ने पहले ही घोषणा की है कि बंगाल को विश्व में सर्वश्रेष्ठ बनाया जायेगा.
-संजय बुधिया, प्रबंध निदेशक, पैटन ग्रुप.
राज्य के पास लैंड बैंक है. पिछले पांच साल में एक भी उद्योगपति ने जमीन मांगा हो और जमीन नहीं मिला हो. ऐसी कोई घटना नहीं घटी. जमीन को लेकर केवल हौवा बनाया जा रहा है.
जहां तक एसइजेड की बात है, तो इसमें श्रम कानून को लेकर और भी बातचीत किये जाने की जरूरत है. समारोह के माध्यम से चेंबर राज्य की मुख्यमंत्री को सम्मानित करना चाहते हैं तथा उनके नेतृत्व में बंगाल को विकास की ऊंचाइयों तक पहुंचाना चाहते हैं.
-डॉ राजीव सिंह, डॉयरेक्टर जनरल, अाइसीसी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement