कोलकाता: उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली स्थित कालीनगर कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष के छात्र परेश मंडल के शव के साथ तृणमूल छात्र परिषद ने गुरुवार को पीस ह्वेन से मेयो रोड स्थित गांधी मूर्ति तक जुलूस निकाला.
तृणमूल छात्र परिषद के नेता परेश मंडल की बुधवार को मौत हो गयी थी. पहले तृणमूल छात्र परिषद के स्थानीय नेताओं ने मौत की वजह दिल का दौरा बताया था, लेकिन बाद में खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने मौत के लिए एसएफआइ को जिम्मेदार ठहराया था.
हालांकि खाद्य मंत्री व शिक्षा मंत्री व्रात्य बसु के बयान में विरोधाभास खुल कर सामने आया था, क्योंकि शिक्षा मंत्री ने कहा था कि छात्र की मौत सेरेब्रेल अटैक से हुई है. गुरुवार को जुलूस में राज्य के संसदीय मामलों के मंत्री व महासचिव पार्थ चटर्जी सहित तृणमूल के अन्य नेता शामिल थे. इस संबंध में पूछे जाने पर श्री चटर्जी ने कहा कि जांच होने पर छात्र की मौत के कारण की जानकारी मिल पायेगी. हालांकि बाद में उन्होंने भी छात्र की मौत के लिए एसएफआइ को दोषी करार दिया.