Advertisement
टेंगरा: चोरी के गहनों संग जसीडीह से दबोचा गया केयरटेकर
कोलकाता: काम करने के दौरान अपार्टमेंट के एक फ्लैट से पांच लाख रुपये व जेवरात चुरा कर फरार हुए अपार्टमेंट के केयरटेकर को लालबाजार के वाच सेक्शन की टीम ने झारखंड के जसीडीह गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी का नाम पप्पू यादव उर्फ राजेश है. क्या है घटना घटना के बाद फ्लैट की मालकिन राज कुमारी […]
कोलकाता: काम करने के दौरान अपार्टमेंट के एक फ्लैट से पांच लाख रुपये व जेवरात चुरा कर फरार हुए अपार्टमेंट के केयरटेकर को लालबाजार के वाच सेक्शन की टीम ने झारखंड के जसीडीह गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी का नाम पप्पू यादव उर्फ राजेश है.
क्या है घटना
घटना के बाद फ्लैट की मालकिन राज कुमारी हरलालका ने टेंगरा थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत में उसने कहा कि 30 मई को उसके घर में चोरी हुई थी. उसके घर से पांच लाख रुपये नगदी व 591.98 ग्राम सोने के जेवरात, कीमती सोने के सिक्के चोरी किये थे. शिकायत में उन्होंने अपने अपार्टमेंट के केयरटेकर पर चोरी का संदेह जताया था.
उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद से केयरटेकर पप्पू यादव उर्फ राजेश लगातार छुट्टी पर है. उससे फोन पर संपर्क भी नहीं हो पा रहा है. इस जानकारी के बाद पुलिस ने केयरटेकर के फोन टावर लोकेशन का पता लगाया. मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर उसका घर झारखंड के जसीडीह में होने का पता चला. इसके बाद लालबाजार से वाच सेक्शन की एक टीम झारखंड के जसीडीह में गयी और वहां से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से चोरी के 591.98 ग्राम सोने के जेवरात व सिक्के के अलावा दो लाख 77 हजार रुपये बरामद कर लिये गये हैं. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement