17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता ने भ्रष्टाचार से किया समझौता

मंत्रिमंडल में नारदा कांड के आरोपियों को किया गया शामिल : दिलीप जनता के साथ अन्याय होने पर हम होंगे खड़े कोलकाता : ममता बनर्जी की सरकार ने भ्रष्टाचार के साथ समझौता कर उन विधायकों को भी अपने मंत्रिमंडल में में जगह दी, नारदा स्टिंग ऑपरेशन में रिश्वत लेने के आरोपी हैं. जनता ने तृणमूल […]

मंत्रिमंडल में नारदा कांड के आरोपियों को किया गया शामिल : दिलीप
जनता के साथ अन्याय होने पर हम होंगे खड़े
कोलकाता : ममता बनर्जी की सरकार ने भ्रष्टाचार के साथ समझौता कर उन विधायकों को भी अपने मंत्रिमंडल में में जगह दी, नारदा स्टिंग ऑपरेशन में रिश्वत लेने के आरोपी हैं. जनता ने तृणमूल सरकार को इसलिए समर्थन दिया है कि वह बंगाल को भ्रष्टाचार मुक्त करें न कि भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे. तृणमूल की दो दिन पुरानी सरकार पर यह आरोप भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने लगाया.
उन्होंने कहा कि यह सही है कि ममता बनर्जी के 211 विधायक हैं, लेकिन भाजपा अपने तीन विधायकों के साथ बंगाल की जनता के लिए लड़ेगी. श्री घोष ने कहा कि सच्चाई के लिए लड़ने के लिए संख्या बल नहीं, बल्कि आत्मबल की जरूरत होती है. श्री घोष ने कहा कि जनता का फैसला ही आखरी फैसला होता है, जिसे हम सम्मान के साथ स्वीकार करते हैं. लेकिन बंगाल की साढ़े नौ करोड़ जनता ने ममता बनर्जी को समर्थन दिया है, तो मुख्यमंत्री का प्रयास बंगाल को विकास की ओर ले जाना होना चाहिए.
श्री घोष ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने पर ममता बनर्जी को बधाई दी. प्रदेश भाजपा भी उन्हें बधाई देती है. राज्य की जनता के हित में होनेवाले फैसले का हम हमेशा साथ देंगे, लेकिन जहां हमें लगेगा कि राज्य की जनता के साथ अन्याय हो रहा है, हम चट्टान की तरह सरकार के सामने खड़े हो जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें