Advertisement
एवरेस्ट अभियान : तीन पर्वतारोही लापता
बेस कैंप से टूटा संपर्क, खोज जारी लापता पर्वतारोहियों में एक दुर्गापुर के दिव्यांग पर्वतारोही एक पर्वतरारोही बैरकपुर निवासी और एक महिला पर्वतारोही बारासात की कोलकाता : दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट अभियान के दौरान बंगाल के तीन पर्वतारोही के लापता होने की बात सामने आयी है. इनमें एक महिला पर्वतारोही भी है. […]
बेस कैंप से टूटा संपर्क, खोज जारी
लापता पर्वतारोहियों में एक दुर्गापुर के दिव्यांग पर्वतारोही
एक पर्वतरारोही बैरकपुर निवासी और एक महिला पर्वतारोही बारासात की
कोलकाता : दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट अभियान के दौरान बंगाल के तीन पर्वतारोही के लापता होने की बात सामने आयी है. इनमें एक महिला पर्वतारोही भी है. सूत्रों के अनुसार, शनिवार की सुबह से ही उनसे बेस कैंप का संपर्क टूट गया. लापता पर्वतारोही के नाम गौतम घोष, परेश नाथ और सुनीता हाजरा बताये गये हैं. माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई में उनके साथ बंगाल के अन्य पर्वतारोही भी साथ थे. बताया गया है कि अचानक तीन पर्वतारोही अपने दल से बिछड़ गये. सूत्रों के अनुसार दुर्गापुर के रहनेवाले परेश नाथ दिव्यांग हैं.
बचपन में एक हादसे में उन्हें एक हाथ गंवाना पड़ा था. सिलाई की दुकान से उनके परिवार का गुजर-बसर चल रहा है. पर्वतारोहण की शुरुआत वर्ष 1988 से हुई थी. गौतम घोष बैरकपुर के रहनेवाले हैं, जबकि सुनीता हाजरा का निवास बारासात में है. लापता पर्वतारोहियों की तलाश जारी है. ध्यान रहे विगत 19 मई को करीब 8,167 मीटर की ऊंचाई पर स्थित ध्वलागिरि चोटी पर झंडा गाड़ कर लौटने के दौरान बंगाल के पर्वतारोही राजीव भट्टाचार्य की मौत हो गयी थी. राजीव बरानगर के रहनेवाले थे.
हावड़ा का मलय माउंट एवरेस्ट विजयी
मलय मुखर्जी ने माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहरा कर देश का नाम रोशन किया है. मलय ने शनिवार सुबह लगभग छह बजे माउंट एवरेस्ट पर फतेह हासिल की. इसकी खबर मिलते ही परिवार के सदस्यों के साथ-साथ इलाके के लोगों में भी खुशी है. मलय अपने साथियों के साथ सात मई को रवाना हुए थे. मलय चटर्जी हाट थाना अंतर्गत भट्टाचार्य पाड़ा के रहनेवाले हैं.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात 2.30 बजे मलय माउंट एवरेस्ट के लिए अपने बेस कैंप से निकले व शनिवार सुबह छह बजे एवरेस्ट की चोटी पर तिरंगा फहराया. हालांकि शनिवार शाम परिजनों का मलय से संपर्क टूटने के कारण परेशानी बढ़ गयी है. खबर लिखे जाने तक किसी भी अप्रिय घटना की खबर नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement