Advertisement
जोड़ासांको सीट पर अंतिम राउंड तक रहा कौतूहल
कोलकाता : इस बार विधानसभा चुनाव की काउंटिंग के दौरान जोड़ासांको सीट पर भाजपा व तृणमूल उम्मीदवार में कांटे की टक्कर देखी गयी. समय के साथ समर्थकों की धड़कनें भी तेज हो रही थीं. दोनों शिविरों की बात करें तो नेताजी इंडोर स्टेडियम में जोड़ासांको सीट के लिए वोटों की गिनती चल रही थी. इस […]
कोलकाता : इस बार विधानसभा चुनाव की काउंटिंग के दौरान जोड़ासांको सीट पर भाजपा व तृणमूल उम्मीदवार में कांटे की टक्कर देखी गयी. समय के साथ समर्थकों की धड़कनें भी तेज हो रही थीं.
दोनों शिविरों की बात करें तो नेताजी इंडोर स्टेडियम में जोड़ासांको सीट के लिए वोटों की गिनती चल रही थी. इस दौरान किसी राउंड में भाजपा उम्मीदवार राहुल सिन्हा आगे निकल रहे थे, तो किसी राउंड में तृणमूल उम्मीदवार स्मिता बक्सी. कुल 21 राउंड की गिनती में तकरीबन 16-17 राउंड तक यही हालात रहे. जैसे-जैसे प्रत्येक राउंड की गिनती के रिजल्ट सामने आ रहे थे, वैसे-वैसे कभी भाजपा तो कभी तृणमूल के शिविरों में समर्थकों का उत्साह चरम पर था. दोनों शिविरों में समर्थक एक दूसरे को कटाक्ष करने से भी नहीं चूक रहे थे.
अंतिम तीन राउंड में पासा पलटा और देखते ही देखते तृणमूल उम्मीदवार स्मिता बक्सी ने भारी मतों से लीड ले ली. यह लीड का सिलसिला 21वें और अंतिम राउंड तक बढ़ता गया और अंत में उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राहुल सिन्हा को 6290 मतों से पराजित कर दिया. इस सीट पर स्मिता बक्सी को कुल 44766, जबकि राहुल सिन्हा को 38476 वोट मिले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement