Advertisement
समृद्धि के लिए स्वच्छता जरूरी
विचार. पीएम के सोच में झलकती है आम आदमी की चिंता : तथागत राय कोलकाता. स्वच्छता अभियान वर्तमान समय की सबसे बड़ी जरूरत है. यह एक महत्वपूर्ण अभियान है, जो समृद्धि के लिए जरूरी है.ये बातें शनिवार को त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत राय ने महाजाति सदन में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स, पश्चिम कलकत्ता द्वारा आयोजित […]
विचार. पीएम के सोच में झलकती है आम आदमी की चिंता : तथागत राय
कोलकाता. स्वच्छता अभियान वर्तमान समय की सबसे बड़ी जरूरत है. यह एक महत्वपूर्ण अभियान है, जो समृद्धि के लिए जरूरी है.ये बातें शनिवार को त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत राय ने महाजाति सदन में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स, पश्चिम कलकत्ता द्वारा आयोजित स्वच्छ भारत पुरस्कार वितरण समारोह में कहीं. उन्होंने कहा कि आम आदमी की चिंता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोच में स्वच्छ भारत अभियान के रूप में साफ दिखती है. श्री राय ने कहा कि स्काउट सेवा और कार्य को महत्वपूर्ण बनाता है.
उन्होंने संस्थान की त्रैमासिक पत्रिका के प्रथम अंक का विमोचन भी किया. विशिष्ट अतिथि समाज चिंतक घनश्याम बेरीवाल, प्रधान वक्ता समाजसेवी चंपालाल सरावगी, सम्मानित अतिथि उद्योगपति जयप्रकाश सिंह, हरिप्रसाद कानोड़िया,भारत स्काउट एंड गाइड्स, पश्चिम बंगाल के स्टेट कमिश्नर भास्कर गोस्वामी ने स्काउट द्वारा स्वच्छ भारत – समृद्ध भारत अभियान में दिये जा रहे योगदान की प्रशंसा करते हुए इसे एक अनुकरणीय प्रयास बताया. मुख्य संरक्षक पुष्करलाल केडिया, जिला अध्यक्ष द्वारका प्रसाद गनेड़ीवाल, स्वागताध्यक्ष विनोद कांकरिया व अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे. जिला मुख्य आयुक्त अविनाश कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन किया.
आत्माराम काजड़िया, बासुदेव टीकमानी, जगमोहन बागला, मनमोहन केडिया व अन्य वरिष्ठजनों ने कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया. स्काउट गाइड प्रार्थना के जरिये कार्यक्रम की शुरुआत हुई. स्काउट गतिविधियों पर आधारित चलचित्र परदे पर दिखाया गया.
अग्रसेन बालिका शिक्षा सदन की छात्राओं ने स्वच्छता पर संदेश देते हुए लघु नाटिका प्रस्तुत की. नाटिका ने आजादी के पहले अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन से लेकर वर्तमान में स्वच्छ भारत अभियान की प्रांसगिकता का सुंदर चित्रण नाटिका के माध्यम से किया.
गणेश सिंह, प्रकाश करनानी, डाॅ कमलेश जैन, सुवर्णा मालाकार, शैलेश सोनकर, शंभुनाथ केजड़ीवाल, विनोद अग्रवाल, सुशील बोथरा, जीतेश भयानी व अन्य आयोजन की सफलता के लिए सक्रिय रहे. स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत चलाये गये विभिन्न प्रतियोगिताओं और कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण प्रर्दशन करनेवाले विभिन्न विद्यालयों के स्काउट समूहों को इस अवसर पर राज्यपाल तथागत राय ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इस दौरान स्कूलों के प्रधानाचार्य और शिक्षक-शिक्षिकाएं भी सम्मानित हुईं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement