13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इसीएल का स्टॉल बना आकर्षण का केंद्र

आसनसोल : आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के मेगा बिजनेस ट्रेड फेयर में इसीएल का स्टॉल नागरिकों को काफी आकर्षित कर रहा है. रविवार को स्टॉल में मधुसुदनपुर कोलियरी के प्रबंधक सतीश मुरारी, सहायक प्रबंधक सबीर अहमद, सहायक प्रबंधक (मुख्यालय) संजीव कुमार मंडल, सहायक प्रबंधक (मुख्यालय) जीतेन कुमार वर्मा, सीएमडी के तकनीकी सचिव निलाद्री राय, महाप्रबंधक […]

आसनसोल : आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के मेगा बिजनेस ट्रेड फेयर में इसीएल का स्टॉल नागरिकों को काफी आकर्षित कर रहा है.

रविवार को स्टॉल में मधुसुदनपुर कोलियरी के प्रबंधक सतीश मुरारी, सहायक प्रबंधक सबीर अहमद, सहायक प्रबंधक (मुख्यालय) संजीव कुमार मंडल, सहायक प्रबंधक (मुख्यालय) जीतेन कुमार वर्मा, सीएमडी के तकनीकी सचिव निलाद्री राय, महाप्रबंधक (रोजगार) मोहम्मद शाहजहां, वरीय प्रबंधक (राजभाषा) राघव पांडेय, मुख्य प्रबंधक डॉ बीसी राजकुमार, माइंस रेसक्यू स्टेशन के वरीय प्रबंधक एसबी सरकार, बंकोला एरिया के महाप्रबंधक ए मलिक आदि पहुंचे.

स्टॉल में रेसक्यू से संबंधित उपकरण इस प्रकार सजा कर रखे गये है कि यह रोबोट की तरह प्रतीत हो रहा है. यह आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. माइंस रेसक्यू स्टेशन के वरीय प्रबंधक श्री सरकार ने बताया कि कंपनी के 72 हजार मैन पावर के पीछे 682 प्रशिक्षित रेसक्यू कर्मी हैं.

प्रत्येक माह पहले दस दिन उपकरणों की जांच होती है. बाद के बीस दिनों में उपकरणों से प्रैक्टिस की जाती है. जर्मन तकनीक से ड्रैगर बीजी 174 उपकरण का उपयोग सिर्फ प्रशिक्षित रेसक्यू कर्मी ही कर सकते है. इसमें दो लीटर वाला एक ऑक्सीजन सिलेंडर होता है. यह दो घंटे तक ही कार्य कर पायेंगे. उन्होंने बताया कि खदान में विस्फोट व आग लगने की स्थिति में कर्मियों को बचाने के लिए केवल प्रशिक्षित रेसक्यू कर्मी ही इस उपकरण के साथ उतर सकते है.

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में मदद (बॉक्स)

एस्सार एनर्जी फाउंडेशन का स्टॉल महिलाओं को स्वनिर्भर होने का संदेश दे रहा है. संस्था द्वारा प्रशिक्षित महिलाएं व युवतियां ही दूसरों को विभिन्न प्रकार की उत्पाद निर्माण का प्रशिक्षण देती है.

स्टॉल में मौजूद पूर्णिमा खातून ने बताया कि यहां कपड़ों में कत्था स्टीच, पार्सी स्टीच के साथ-साथ कत्रिम ज्वेलरी, जैम, आचार, अगरबत्ती आदि बनाने का प्रशिक्षण दिया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अंचलों में महिलाओं को स्वनिर्भर करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें