घटना मंगलवार सुबह लगभग 11.45 बजे इकबालपुर थाना क्षेत्र में सीएमआरआइ अस्पताल के पास घटी. तत्काल कार्रवाई करते हुए इकबालपुर थाने की पुलिस ने बस के चालक रजीबुल हक (37) को गिरफ्तार कर लिया है. स्थानीय लोगों ने प्राथमिक जांच में पुलिस को बताया कि तेज रफ्तार से आ रही 17 नंबर रूट की डब्ल्यूबीएसटीसी बस ने सीएमआरआइ अस्पताल के सामने अचानक ब्रेक मार दिया. इससे उस बस में सवार कुछ यात्री चोटिल हुए.
इधर अचानक ब्रेक मारने के कारण उसके पीछे जे-7 रूट की एक बस टकरा गयी. जे-7 बस के पीछे एक स्वीफ्ट गाड़ी ने धक्का मारा, उसके पीछे एक टैक्सी जा टकरायी. इसमें कुल 19 यात्री जख्मी हुए हैं. घायलों में एक ट्रैफिक कांस्टेबल सीबू दास भी शामिल है. सभी को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. वहां सभी का इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद पुलिस ने उक्त सरकारी बस को जब्त कर चालक को लापरवाही से बस चलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना को लेकर काफी देर तक वहां यातायात व्यवस्था बाधित रही.