उसके बाद उसे हर महीने केमोथेरेपी के लिए सप्ताहभर के लिए अस्पताल जाना पड़ता था, जिससे उसकी प्रतिरोधी क्षमता कमजोर हो गयी, लेकिन संघर्ष का उसका जज्बा नहीं. स्कूल ने उसे जरूरत की सारी सहायता उपलब्ध करायी और उससे यह भी कहा कि वह किसी भी मदद के लिए अपने शिक्षकों को सीधे फोन कर सकता है. टाटा मेडिकल सेंटर में जब उसकी केमोथेरेपी चल रही थी, तब उसके लिए नोट्स का भी इंतजाम किया गया. जब राघव को कैंसर होने का उसके परिवार को पता चला, तब वह स्तब्ध रह गया. उसके पिता ने कहा : हमने सोचा कि वह परीक्षा नहीं दे पायेगा. हम स्कूल गये और हमने उन्हें यह बात बतायी. उन्होंने कहा कि आप मेडिकल स्थिति का ख्याल रखिये और हम उसकी पढ़ाई का ख्याल रखेंगे.
Advertisement
कैंसर पीड़ित ने हासिल किया 95.8 फीसदी अंक
कोलकाता. राघव चांडक ने कैंसर के सामने घुटना नहीं टेका. उसके अंदर आइसीएसइ की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन की अदम्य इच्छा थी. उसने अस्पताल में पुस्तकें और नोट्स से तैयारी कर 95.8 फीसदी अंक हासिल किये. पिछले साल अप्रैल में पता चला कि चंडाक को लीम्फोब्लास्टिक ल्यूकेमिया है और वह दो महीने से ज्यादा हेरिटेज […]
कोलकाता. राघव चांडक ने कैंसर के सामने घुटना नहीं टेका. उसके अंदर आइसीएसइ की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन की अदम्य इच्छा थी. उसने अस्पताल में पुस्तकें और नोट्स से तैयारी कर 95.8 फीसदी अंक हासिल किये. पिछले साल अप्रैल में पता चला कि चंडाक को लीम्फोब्लास्टिक ल्यूकेमिया है और वह दो महीने से ज्यादा हेरिटेज स्कूल में कक्षा नहीं जा पाया. इस 16 वर्षीय विद्यार्थी ने कहा : मेरा चचेरा भाई उसी कक्षा में पढ़ता है और उसने ही मुझे सभी नोट्स दिये. राघव की उपलब्धि से गर्व महसूस कर रहे उसके पिता मनोज चांडक ने कहा : वह लगभग डेढ महीने तक अस्तपाल में था.
डॉन बास्को के दिव्यांश का देश में सातवां स्थान
आइसीएससी बोर्ड से दसवीं में डॉन बास्को पार्क सर्कस स्कूल में दिव्यांश कुमार सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है. इंटरनेशनल एसेम्बली ऑफ ह्यूमेन राइट्स के चेयरमैन नवनीत पांडेय ने उनके घर जाकर उन्हें बधाई दी. दिव्यांश कुमार सिंह का पश्चिम बंगाल में पांचवां व पूरे भारत में सातवां स्थान है. श्री सिंह के पिता आयकर विभाग में अधिकारी पद पर कार्यरत हैं तथा मां गृहिणी हैं.
कलकत्ता पब्लिक स्कूल, बागुईहाटी के रिजल्ट बेहतर
आइसीएसइ व आइएससी परीक्षा 2016 में कलकक्ता पब्लिक स्कूल, बागुईहाटी का बेहतर प्रदर्शन रहा. इस बार आइसीएसइ परीक्षा में कुल 253 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे. सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. आइसीएसइ परीक्षा में सायक माझी ने अधिकतम 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया. दूसरे स्थान पर रहे समुद्र गांगुली ने 94.8 प्रतिशत अंक हासिल किये. इसी परीक्षा में तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से श्रवण कुमार व तियासा दे ने 93.8 प्रतिशत अंक हासिल किये. वहीं आइएससी परीक्षा 2016 में विज्ञान वर्ग में प्रथम स्थान पर जगजीत काैर रंधवा ने अधिकतम 97 प्रतिशत अंक हासिल किये. दूसरे स्थान पर अनुवी मल्लिक ने 96.3 प्रतिशत अंक हासिल किये. तीसरे स्थान पर रहे छात्र समृद्ध दे ने 96 प्रतिशत अंक हासिल किये. वहीं कॉर्मस में प्रथम स्थान पर सालिनी चांद ने 96 प्रतिशत अंक हासिल किये. दूसरे स्थान पर नीरज जालान ने 94.8 प्रतिशत अंक एवं तीसरे स्थान पर रहे तुषार साहू ने 93.5 प्रतिशत अंक हासिल किये. आइएससी परीक्षा 2016 में सभी छात्र सफल रहे. आइसीएसइ परीक्षा में हिंदी में अधिकतम अंक 97 व आइएससी में हिंदी में अधिकतम अंक 99 रहे. यह जानकारी स्कूल की प्राइमरी सेक्शन की टीचर इंचार्ज शोभा सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement