जारी वीडियो में तृणमूल विधायक अर्जुन सिंह, तृणमूल युवा संगठन के नेता कनिष्क मजूमदार, तृणमूल के ही शिबू इसलाम, पार्षद निमाई घोष और कोलकाता नगर निगम के कमिश्नर खलील अहमद को विवादास्पद बयान देते देखा गया है. गौरतलब है िक इससे पहले तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेताओं और मंत्रियों के खिलाफ वेब पोर्टल नारद न्यूज के स्टिंग का वीडियो सामने आ चुका है. इसमें तृणमूल के कई सांसद, विधायक और मंत्री कैमरे पर एक फर्जी कंपनी को फायदा पहुंचाने के िलए कथित तौर पर रिश्वत लेते देखे गये. प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार और प्रवक्ता शिशिर बाजोरिया ने गुरुवार को
Advertisement
सिंडिकेट के जाल पर आया स्टिंग वीडियो
कोलकाता. स्टिंग ऑपरेशन के क्रम में एक और मामला जुड़ गया है. भाजपा ने गुरुवार को अंगरेजी समाचार चैनल हेडलाइंस टुडे के स्टिंग ऑपरेशन का वीिडयो जारी कर आरोप लगाया कि तृणमूल के कई नेता और राज्य के मंत्री सिंडिकेट राज के हाथों बिक चुके हैं. जारी वीडियो में तृणमूल विधायक अर्जुन सिंह, तृणमूल युवा […]
कोलकाता. स्टिंग ऑपरेशन के क्रम में एक और मामला जुड़ गया है. भाजपा ने गुरुवार को अंगरेजी समाचार चैनल हेडलाइंस टुडे के स्टिंग ऑपरेशन का वीिडयो जारी कर आरोप लगाया कि तृणमूल के कई नेता और राज्य के मंत्री सिंडिकेट राज के हाथों बिक चुके हैं.
संवाददाता सम्मेलन कर हेडलाइंस टुडे के स्टिंग का वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि तृणमूल के नेता और सरकार के मंत्री सिंडिकेट राज के हाथों बिक चुके हैं. एेसा लगता है कि बंगाल में सिंडिकेट के बिना कोई काम कर पाना मुश्किल है. जिस पत्रकार ने यह स्टिंग किया वह अपना परिचय भी नहीं देता है और तृणमूल नेता सौदे के लिए तैयार हो जाते हैं. वह इतने बेखौफ हैं कि पैसा देने वाले का नाम भी नहीं जानना चाहते और पैसे ले लेते हैं.
हवाला के माध्यम से लूंगा पैसा….
भाजपा मुख्यालय में जारी वीडियो में सबसे पहले तृणमूल के युवा संगठन के नेता कनिष्क मजूमदार दिखते हैं. वह साफ कहते हैं कि काम के बदले वह पैसा हवाला के माध्यम से लेंगे, क्योंकि उसे विदेश में भेजना है. वह साफ कहते हैं कि यदि आप को बंगाल में फैक्टरी लगानी है या फिर कोई निर्माण कार्य करना है तो सिंडिकेट को खुश किये बिना काम होने वाला नहीं है. वह कहते हैं कि आप हमसे डील कर लो आगे कोई दिक्कत नहीं आयेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement