Advertisement
सभी दलों ने किया सरकार बनाने का दावा
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में छठे और अंतिम चरण के विधानसभा चुनाव के बाद सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस व विपक्ष की वामो-कांग्रेस के गंठबंधन ने सरकार बनाने का दावा किया, जबकि भाजपा ने दावा करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा की भूमिका महत्वपूर्ण होगी. गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पार्थ […]
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में छठे और अंतिम चरण के विधानसभा चुनाव के बाद सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस व विपक्ष की वामो-कांग्रेस के गंठबंधन ने सरकार बनाने का दावा किया, जबकि भाजपा ने दावा करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा की भूमिका महत्वपूर्ण होगी.
गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पार्थ चटर्जी ने दावा करते हुए कहा कि राज्य में छह चरणों में संपन्न हुए चुनाव के बाद हम सिर्फ यही कह सकते हैं कि राज्य में अगली सरकार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में बनेगी. इसलिए उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों से अफवाहाें पर कान नहीं देने की अपील की.
वहीं, माकपा के राज्य सचिव डाॅ सूर्यकांत मिश्रा ने दावा करते हुए कहा कि राज्य की जनता वामो-कांग्रेस गंठबंधन को ही सरकार में लायेगी और हमारी ही सरकार बनेगी. बंगाल में हुए मतदान प्रक्रिया के संबंध में उन्होंने कहा कि कुछ स्थानों को छोड़ कर बंगाल में इस बार चुनाव लगभग शांतिपूर्ण रहा. चुनाव आयोग व केंद्रीय सुरक्षा बल ने यहां स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सकारात्मक भूमिका निभायी है.
इस संबंध में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सांसद प्रदीप भट्टाचार्य ने सूर्यकांत मिश्रा के सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि बंगाल में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए वह चुनाव आयोग काे धन्यवाद ज्ञापित करना चाहते हैं. हालांकि कुछ स्थानों पर तृणमूल कांग्रेस ने गड़बड़ी करने की कोशिश की है, लेकिन आयोग व सुरक्षा बल ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि राज्य में अगली सरकार वामो-कांग्रेस गंठबंधन की ही बनेगी. वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रताप बनर्जी ने दावा करते हुए कहा कि बंगाल के चुनाव में इस बार भाजपा की भी भूमिका अहम होगी. क्योंकि कई सीटों पर तृणमूल कांग्रेस के साथ-साथ वामो-कांग्रेस को भी नुकसान पहुंचायेगी. उन्होंने साफ कर दिया कि भाजपा ना ही तृणमूल कांग्रेस और ना ही वामो-कांग्रेस गंठबंधन को किसी प्रकार का समर्थन करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement