मालदा. जिले के एक खेत से एक अज्ञात युवती का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया है. मृतका की उम्र 23 से 24 वर्ष बतायी गयी है. पुलिस ने उसके साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या किये जाने की आशंका जतायी है.
घटना मालदा शहर से 28 किलोमीटर दूर रतुआ थाने के बागडोगरा इलाके के बटतली गांव की है. घटना की खबर मिलते ही पहले पाकुरिया फाड़ी की पुलिस पहुंची. बाद में रतुआ थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया. मृतका के शरीर के निचले हिस्से को जानवारों ने नोंच खाया था. पुलिस ने आशंका जतायी है कि रात के अंधेरे में सियार या कुत्ते ने शव को नोंच डाला है. युवती के साथ दुष्कर्म कर गला दबा कर उसकी हत्या कर दी गयी है.
मृतका की गर्दन से उसका दुपट्टा बंधा हुआ था. संभवत: अपराधियों ने दुपट्टे से ही गला दबा कर उसकी हत्या कर दी है. युवती के कपड़े खेत में दूसरी जगह पड़े हुए थे. शुक्रवार की सुबह जब लोग शौच करने के लिए खेत में पहुंचे, तो युवती का शव देखकर सन्न रह गये. देखते ही देखते वहां लोगों की भारी भीड़ जुट गयी. जहां से शव बरामद हुआ है कि वहां से दो से तीन किलोमीटर के दायरे में कोई बस्ती नहीं है. यह काफी सुनसान इलाका था. युवती की जूती भी वहां से पुलिस ने बरामद किया है.
मिले चार-पांच मोबाइल नंबर : आसपास की दशा देख कर पुलिस यह भी आशंका जता रही है कि अपराधियों के साथ युवती ने संघर्ष कर बचने की कोशिश की होगी. युवती के मुंह पर नाखून से नोचने के निशान पाये गये हैं. युवती के पीले रंग का चुड़ीदार व लाल रंग का पैंट कुछ दूर पड़ा हुआ था. पुलिस ने शव के पास ही गांठ बंधा एक रूमाल जब्त किया है. इस रूमाल में चार या पांच मोबाइल नंबर मिले हैं.