Advertisement
43 महिलाएं थीं मैदान में
कोलकाता: 30 अप्रैल को पांचवे चरण के चुनाव के तहत राज्य के तीन जिलों में 53 विधानसभा केंद्रों के लिए मतदान हुआ जिसमें कुल 349 उम्मीदवार थे एवं इनमें महिला उम्मीदवारों की संख्या 43 थी. कहां िकतनी महिलाएं उम्मीदवार दक्षिण 24 परगना जिले में महिला उम्मीदवारों की संख्या 26 थी जबकि दक्षिण कोलकाता में नौ […]
कोलकाता: 30 अप्रैल को पांचवे चरण के चुनाव के तहत राज्य के तीन जिलों में 53 विधानसभा केंद्रों के लिए मतदान हुआ जिसमें कुल 349 उम्मीदवार थे एवं इनमें महिला उम्मीदवारों की संख्या 43 थी.
कहां िकतनी महिलाएं उम्मीदवार
दक्षिण 24 परगना जिले में महिला उम्मीदवारों की संख्या 26 थी जबकि दक्षिण कोलकाता में नौ और हुगली जिले में अाठ महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में थीं.
दक्षिण कोलकाता जिले के भवानीपुर विधानसभा चुनाव में कुल महिला उम्मीदवारों की संख्या पांच थी, जबकि दक्षिण 24 परगना जिले के सोनारपुर उत्तर विधानसभा केंद्र में तीन महिला उम्मीदवारों ने अपना भाग्य आजमाया. दक्षिण 24 परगना जिले के रायदीघी, पालता, सतगछिया, कसबा और बेहला पूर्व – इन प्रत्येक विधानसभा केंद्रों में महिला उम्मीदवार की संख्या दो रही.
इसी तरह रासबिहारी, बालीगंज (दक्षिण कोलकाता) और चांपदानी (हुगली जिला) विधानसभा केंद्रों में महिला उम्मीदवारों की संख्या दो रही. दक्षिण 24 परगना जिले के कुलतली, काकद्वीप, सागर, मंदिरबाजार, बारूईपुर पश्चिम, मोगराहाट पूर्व, मोगराहाट पश्चिम, डायमंड हार्बर, सोनारपुर दक्षिण, टालीगंज, बेहला पश्चिम, महेशतला और बजबज विधानसभा केंद्रों में एक-एक महिला उम्मीदवार थीं. वहीं हुगली जिले के उत्तरपाड़ा, सिंगुर, चंदननगर, चुंचुड़ा, चंडीतल्ला, धनियाखाली विधानसभा केंद्र में एक-एक महिला उम्मीदवार थीं.
इन 43 महिला उम्मीदवारों में भारतीय जनता पार्टी की अाठ, तृणमूल कांग्रेस की अाठ, बीएसपी की पांच, सीपीएम की तीन, कांग्रेस की दो और अन्य पंजीकृत राजनीतिक दलों की 12 महिला उम्मीदवार थीं. इनके अलावा चुनाव में पांच निर्दलीय महिला उम्मीदवारों ने भी हिस्सा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement