12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइटी इंडिया टुडे व बीटी भारत टुमॉरो

कोलकाता. इन्फारमेशन टेक्नोलॉजी (आइटी) का मतलब अगर इंडिया टुडे है, तो बायोटेक्नोलॉजी (बीटी) भारत टुमारो है. पश्चिम बंगाल की द नेवटिया यूनिवर्सिटी ने विश्व की नामचीन सलाहकार कंपनी फ्रोस्ट एंड सुलिवेन के साथ समझाैता पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर करते हुए यह संदेश दिया. इस अवसर पर अंबुजा नेवटिया समूह के चेयरमैन हर्षवर्धन नेवटिया ने रोजगार […]

कोलकाता. इन्फारमेशन टेक्नोलॉजी (आइटी) का मतलब अगर इंडिया टुडे है, तो बायोटेक्नोलॉजी (बीटी) भारत टुमारो है. पश्चिम बंगाल की द नेवटिया यूनिवर्सिटी ने विश्व की नामचीन सलाहकार कंपनी फ्रोस्ट एंड सुलिवेन के साथ समझाैता पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर करते हुए यह संदेश दिया. इस अवसर पर अंबुजा नेवटिया समूह के चेयरमैन हर्षवर्धन नेवटिया ने रोजगार सृजन की अपेक्षा रोजगार सृजनकर्ताओं को तैयार करने की बात कही. भारत सरकार की स्टार्टअप इंडिया व स्टैंड अप इंडिया का जिक्र करते हुए श्री नेवटिया ने उद्यमिता विकास को वर्तमान समस्या का समाधान बताया.

कार्यक्रम में टीएनयू के वीसी एएस कोलास्कर व एफएंडएस के अध्यक्ष अरूप जुत्सी ने बायोटेक्नोलॉजी से जुड़ी विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया. यह पूरी तरह पीपीपी मॉडल पर आधारित होगा. इसमें पूरी तरह उद्यमिता की भावना को व्यावहारिक तरीके से छात्रों में समावेशित किया जायेगा. पूर्वी क्षेत्र की पर्यावरणीय विविधता को देखते हुए मेरीन बायोटेक्नोलॉजी को भी पाठयक्रम में शामिल किया गया है.


इस अवसर पर विशिष्ट वक्ताओं में दिशा अस्पताल के संस्थापक डॉ देवब्रत भट्टाचार्य, कोलकाता के स्टार्टअप वाओ मोमो के सागर दरयानी, फी रोबोट के प्रणय किशोर, फैशन की नामचीन हस्ती किरण उत्तम घोष व स्पेस टेक्नोलॉजी के लिए उत्पाद बनानेवाली पेन्या इंडस्ट्रियल इस्टेट के वी बाबू सैथियन ने व्यवसाय से जुड़े अपने जीवन की विभिन्न पहलुओं पर महत्वपूर्ण व ज्ञानवर्धक जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें