कोलकाता: लगभग तीन करोड़ रुपये के उत्पाद शुल्क की चोरी के आरोप में केंद्रीय उत्पाद शुल्क विभाग की टीम ने गार्डेनरीच इलाके से एनजी घोष नामक प्लास्टिक के व्यापारी को गिरफ्तार किया है. सूत्रों के मुताबिक, कंपनी के मालिक ने गार्डेनरीच इलाके में दो प्लास्टिक कंपनियां खोली थी. जहां गारमेंट के विभिन्न क्लिप तैयार करने का काम होता था.
सूत्रों के मुताबिक, कसबा इलाके के शांति पल्ली स्थित केंद्रीय उत्पाद शुल्क विभाग के पांच नंबर के कमिश्नर शैलेंद्र कुमार सिन्हा को इसकी जानकारी मिली. जिसके बाद एक टीम तैयार कर गार्डेनरीच स्थित इस कारखाने में छापेमारी की गयी. जहां उत्पाद शुल्क जमा करने का कोई वैध कागजात नहीं मिला. छापेमारी के दौरान जांच में अधिकारियों को तीन करोड़ रुपये के उत्पाद शुल्क चोरी करने की जानकारी मिली. जिसके बाद इस कंपनी के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया.
बुधवार को अलीपुर कोर्ट में पेश करने पर अदालत ने आरोपी को 13 जनवरी तक जेल हिरासत में भेज दिया. अधिकारियों का कहना है कि उत्पाद शुल्क जमा नहीं कर व्यापार धड़ल्ले से चलाने वाले व्यापारियों के खिलाफ उनका अभियान आगे भी जारी रहेगा. ज्ञात हो कि महानगर में इसके पहले इंफोर्समेंट ब्रांच की तरफ से भी महानगर के विभिन्न कंपनियों में छापेमारी कर करोड़ों रुपये के कर चोरी के आरोप में कई व्यापारी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. अब केंद्रीय उत्पाद शुल्क विभाग की टीम द्वारा व्यापारियों पर शिकंजा कसने से काफी हद तक कर चोरी में अंकुश लग पायेगा.