13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर कोलकाता के 60 % मतदान केंद्र संवेदनशील

कोलकाता: उत्तर कोलकाता में गुरुवार को होनेवाले विधानसभा चुनाव में 60 प्रतिशत मतदान केंद्रों‍ को संवेदनशील पाया गया है. कोलकाता पुलिस की ओर से सभी संवेदनशील मतदान केंद्रों की जानकारी चुनाव आयोग को दे दी गयी है. कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) सुप्रतीम सरकार ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि उत्तर कोलकाता […]

कोलकाता: उत्तर कोलकाता में गुरुवार को होनेवाले विधानसभा चुनाव में 60 प्रतिशत मतदान केंद्रों‍ को संवेदनशील पाया गया है. कोलकाता पुलिस की ओर से सभी संवेदनशील मतदान केंद्रों की जानकारी चुनाव आयोग को दे दी गयी है. कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) सुप्रतीम सरकार ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि उत्तर कोलकाता में गुरुवार को कुल 505 चुनाव केंद्र में मतदान होगा. इनमें कुल बूथों की संख्या 1859 है.
जांच में पाया गया कि कुल 505 चुनाव केंद्रों में से 228 केंद्र संवेदनशील हैं. इस कारण उन सभी मतदान केंद्रों में केंद्रीय बलों की अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है. उन्हों‍ने कहा कि गुरुवार को चुनाव के दौरान सभी बूथ से 100 मीटर दूर कोलकाता पुलिस की ड्यूटी रहेगी. प्रत्येक बूथ के बाहर वोटरों की लाइन की देखरेख के लिए सिर्फ एक कांस्टेबल की ड्यूटी रहेगी लेकिन वह कांस्टेबल मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा.

बूथ पर तैनाती से पहले उसे फोन को अपने विभाग में जमा रखकर जाना होगा. इसके अलावा चुनाव के समय आसपास के इलाकों में 67 सेक्टर मोबाइल वैन, 56 आरटी मोबाइल यूनिट, 29 क्वीक रेस्पांस टीम की गाड़ी के अलावा हैवी रेडियो फ्लाइंग स्क्वाड की 30 गाड़ियां, 45 स्पेशल हस्तक्षेप गाड़ी, आठ रिवर लाइन पेट्रोल टीम आसपास के इलाकों में बदमाशों पर निगरानी रखेगी. इसके अलावा महानगर के कुल 72 जगहों पर नाका चेकिंग की जा रही है. कुल 63 जगहों पर पिकेट बैठाकर जांच अभियान चलाया जा रहा है. सभी वाहनों में केंद्रीय बलों की तैनाती रहेगी. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में तीन फ्लाइंग स्क्वाड की टीम तैनात रहेगी. कोलकाता पुलिस के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को मतदान पर नजर रखने को कहा गया है.

किसी भी आपातकालीन स्थिति से निबटने के लिए सभी टीम को अलर्ट रखा गया है. गुरुवार को केंद्रीय बलों की 61 कंपनियों की निगरानी में विधानसभा सीटों पर मतदान कराया जायेगा. आम तौर पर महानगर में पुलिस हेल्पलाइन संख्या 100 नंबर की आठ लाइने चालू रहती थीं. इसकी संख्या को बढ़ाकर 30 कर दिया गया है. चुनाव के समय 100 नंबर की कुल 30 लाइनें काम करेंगी. चुनाव के दौरान वोटर किसी भी आपातकालीन स्थिति की सूचना पुलिस को 100 नंबर पर दे सकते हैं. इसके अलावा पुलिस ट्रेनिंक स्कूल में भी केंद्रीय बलों की निगरानी में पुलिस का एक अतिरिक्त कंट्रोल रूम 22412121 नंबर खोला गया है. वहां से भी स्थिति की निगरानी की जायेगी. कुल मिलाकर कोलकाता में प्रथम चरण के चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें