इधर खबर पाकर कसबा थाने की पुलिस भी वहां पहुंची और राहत व बचाव कार्य में पुलिसकर्मी जुट गये. जब तक दमकल की इंजन वहां पहुंचती तब तक आग आसपास की अन्य दो झोपड़ियों को अपने चपेट में ले चुकी थी.
स्थानीय लोगों ने पास की अन्य झोपड़ियों में आग फैलने से रोकने की कोशिश की. कुछ ही देर में दमकल के तीन इंजनों के साथ दमकलकर्मी वहां पहुंचे और आग बुझाने में जुट गये. एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. इस आग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. इस आग में कुल तीन झोपड़ियों को नुकसान पहुंचा है. बस्ती के अन्य घरों में आग ना फैले इसे लेकर तकरीबन तीन घंटे तक वहां से लोग आतंकित थे. दोपहर ढाई बजे तक स्थिति सामान्य कर ली गयी.