हावड़ा : मध्य हावड़ा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कई वार्डों में भाजपा प्रत्याशी संजय सिंह के समर्थन में लगे बैनर व पोस्टर को फाड़ने का मामला सामने आया है. प्रत्याशी संजय सिंह ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग के अधिकारी से की है. श्री सिंह ने आरोप लगाया कि अधिकतर वार्ड में लगे बैनर व पोस्टर को तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता फाड़ रहे हैं.
यह काम रात के अंधेरे में हो रहा है. उन्होंने कहा कि कुछ वार्डों में होनेवाली सभा भी ठीक से नहीं करने दिया जा रहा है. मंच बनाने के पहले ही स्थानीय तृणमूल कार्यकर्ता वहां पहुंच कर डरा-धमका रहे हैं. वार्ड कार्यकर्ताओं को सभा में नहीं जाने की धमकी मिल रही है.
इन सारी घटनाओं की जानकारी आयोग अधिकारी को दी जा रही है, लेकिन उनकी ओर से ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. चारों तरफ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता एक सायलेंट खौफ बनाने की कोशिश में है. हालांकि इन सारे आरोपों को तृणमूल कांग्रेस ने गलत व झूठा करार दिया है. तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि भाजपा व किसी भी पार्टी का यहां कोई आधार नहीं है. जनता उन्हें नकार देगी. मीडिया में आने के लिए एेसे आरोप लगाये जा रहे हैं.