11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस के साथ का फायदा उठाने की कोशिश में वामो

अमित शर्मा कोलकाता : परिसीमन के बाद कल्याणी (एससी) विधानसभा सीट पर पहली बार वर्ष 2011 में विधानसभा चुनाव हुआ था, जिसमें तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार ने बाजी मारी थी. तृणमूल की इस जीत पर विराम लगाने के लिए वाममोरचा और कांग्रेस यहां संयुक्त रूप से प्रयास में जुटी हैं. कल्याणी इलाके में दोनों दलों के […]

अमित शर्मा
कोलकाता : परिसीमन के बाद कल्याणी (एससी) विधानसभा सीट पर पहली बार वर्ष 2011 में विधानसभा चुनाव हुआ था, जिसमें तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार ने बाजी मारी थी. तृणमूल की इस जीत पर विराम लगाने के लिए वाममोरचा और कांग्रेस यहां संयुक्त रूप से प्रयास में जुटी हैं.
कल्याणी इलाके में दोनों दलों के नेता व कार्यकर्ता चुनाव के प्रचार में साथ-साथ देखे जा रहे हैं. विगत विधानसभा चुनाव में यहां से तृणमूल उम्मीदवार डॉ रमेंद्रनाथ विश्वास ने माकपा उम्मीदवार ज्योत्सना को करीब 15,690 वोटों के अंतर से हराया था. विगत विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस के बीच गंठबंधन हुआ था. इस बार कांग्रेस वाममोरचा के साथ है.
ऐसे में यह देखना है कि कांग्रेस के तृणमूल कांग्रेस का साथ नहीं देने का फायदा वाममोरचा उम्मीदवार को कितना मिल सकता है. फिलहाल वाममोरचा और कांग्रेस इसका पूरा से पूरा फायदा उठाने की जुगत में हैं, जबकि तृणमूल कांग्रेस इस सीट पर कब्जा बरकरार रखने के लिए हर प्रयास में जुटी है. इस बार भी भाजपा मैदान में है. विगत चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को खास लाभ नहीं मिल पाया था. उसकी कसर इस बार पूरी करने के लिए यहां से भाजपा भी हर संभव प्रयास कर रही है. कल्याणी (एससी) सीट पर मतदान आगामी 21 अप्रैल को होंगे.
इस बार यहां बदला है समीकरण : विगत विधानसभा चुनाव यानी वर्ष 2011 में हुए चुनाव में कांग्रेस के साथ की वजह से तृणमूल खेमा काफी मजबूत था. इस बार कांग्रेस और वाममोरचा के बीच चुनावी तालमेल होने की वजह से समीकरण बदला है. विगत विधानसभा चुनाव में तृणमूूल कांग्रेस की ओर से डॉ रमेंद्रनाथ विश्वास चुनाव के मैदान में थे. उनकी मुख्य लड़ाई वाममोरचा के माकपा उम्मीदवार ज्योत्सना सिकदर से रही. तृणमूल उम्मीदवार ने करीब 92,327 वोट प्राप्त किये थे जबकि वाममोरचा उम्मीदवार को करीब 72,632 मत मत मिले थे. भाजपा उम्मीदवार दिपाली भारती को 4,478 वोट मिले थे.
किसके बीच है मुकाबला : कल्याणी (एससी) विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस ने एक बार फिर डॉ रमेंद्रनाथ विश्वास को अपना उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस के साथ चुनावी तालमेल करने वाले वाममोरचा ने इस बार आलोकेश दास को अपना उम्मीदवार बनाया है. भाजपा की ओर से मैदान में डॉ रंजीत कुमार हैं. यहां लड़ाई त्रिकोणीय होने की ही संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें