बाद में वहां से नौकरी छोड़ खुद का व्यवसाय शुरू किया. व्यवसाय ठीक से नहीं चलने के कारण श्रेया ने घर में ट्यूशन पढ़ाना शुरू किया. ट्यूशन से मिले रुपये से ही परिवार का खर्च चल पा रहा था. पुलिस सूत्रों के अनुसार पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के दौरान शांतनु ने लाठी से श्रेया पर हमला करने की कोशिश की थी, जिसके बाद उपरोक्त घटना घटी. फिलहाल इस मसले की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. दोनों का एकमात्र बेटा है. पुलिस ने बेटे और परिवार के अन्य लोगों से पूछताछ की है.
Advertisement
पति की हत्या के आरोप में पत्नी गिरफ्तार
कोलकाता: पति की हत्या के आरोप में पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार किया. घटना गरफा थाना इलाके की है. मृतक की शिनाख्त शांतनु चक्रवर्ती (53) के रूप में हुई है, जबकि आरोपी पत्नी का नाम श्रेया चक्रवर्ती बताया गया है. घटना गुरुवार को तड़के घटी. प्राथमिक रूप से घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा […]
कोलकाता: पति की हत्या के आरोप में पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार किया. घटना गरफा थाना इलाके की है. मृतक की शिनाख्त शांतनु चक्रवर्ती (53) के रूप में हुई है, जबकि आरोपी पत्नी का नाम श्रेया चक्रवर्ती बताया गया है. घटना गुरुवार को तड़के घटी. प्राथमिक रूप से घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. हालांिक पुलिस मामले की सच्चाई उजागर करने में जुटी है.
क्या है मामला
स्थानीय लोगों का कहना है कि गरफा के नस्करपाड़ा लेन निवासी शांतनु को शराब पीने की लत थी. इस वजह से उसका पत्नी के साथ अक्सर झगड़ा होता था. गुरुवार को तड़के भी संभवत: कुछ ऐसा ही हुआ था. आरोप के अनुसार विवाद इस कदर बढ़ गया कि श्रेया ने मसाला पीसने वाले पत्थर (ग्राइंडिंग स्टोन) और घास काटने वाली कैंची से शांतनु पर वार कर दिया. इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शांतनु को गंभीर अवस्था में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया. घटना के बाद पुलिस ने श्रेया को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही घटनास्थल से मसाला पीसनेवाला पत्थर और कैंची बरामद कर लिया गया. स्थानीय सूत्रों के अनुसार शांतनु किसी निजी संस्थान में कार्य करता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement