Advertisement
बंगाल में बड़ी ताकत बनकर उभरेगी भाजपा : जेटली
कोलकाता. केंद्रीय वित्त मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण जेटली ने रविवार को कहा िक उनकी पार्टी राज्य विधानसभा चुनाव पूरी ताकत से लड़ रही है और वह एक मजबूत ताकत बन कर उभरेगी.कोलकाता प्रेस क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन में जेटली ने कहा कि िवकास की दौड़ में पिछड़े पश्चिम बंगाल को संकट से […]
कोलकाता. केंद्रीय वित्त मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण जेटली ने रविवार को कहा िक उनकी पार्टी राज्य विधानसभा चुनाव पूरी ताकत से लड़ रही है और वह एक मजबूत ताकत बन कर उभरेगी.कोलकाता प्रेस क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन में जेटली ने कहा कि िवकास की दौड़ में पिछड़े पश्चिम बंगाल को संकट से बाहर निकालने का एक एतिहासिक मौका राज्य की जनता ने तृणमूल कांग्रेस को दिया था. लेकिन तृणमूल ने वाम मोरचा की नीतियों को ही दोहराया. माकपा के कैडर तृणमूल सरकार में सिडिंकेट के रूप में बंगाल में फैल गये.
आज तृणमूल में भ्रष्टाचार ने अपनी जगह बना ली है. पिछड़ते जा रहे बंगाल की जनता ने जिस उम्मीद से तृणमूल को विकल्प के रूप में चुना था, उसका हर छोटा-बड़ा नेता भ्रष्टाचार में लिप्त हो गया है. आज यह साफ हो गया है कि पिछले 34 वर्षों से बंगाल को लूटने का जो पैटर्न चला रहा था, उसे तृणमूल सरकार ने जारी रखा है.
जेटली ने कहा कि तृणमूल सरकार ने बंगाल को सारधा, नारद स्टिंग ऑपरेशन और सिडिंकेट राज के अलावा कुछ नहीं दिया. आज बंगाल की जनता एक और विकल्प की तलाश में है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल का यह बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है. जिसे भाजपा पूरी ताकत के साथ लड़ रही है. इस चुनाव में हमारी स्पष्ट रणनीति है कि हम बहुत बड़ी ताकत के रूप में पश्चिम बंगाल में आयें. पिछले लोकसभा चुनाव में हमारे वोट में काफी वृद्धि हुई थी और उसे हम बरकरार रखना चाहते हैं. जब देश में विभिन्न राज्यों के बीच आगे बढ़ने की प्रतिस्पर्धा चल रही हो, वहां बंगाल को पीछे ले जाने का काम पिछले चार दशकों से चला आ रहा है. पश्चिम बंगाल का दुर्भाग्य रहा कि पिछले 34 वर्षों तक यहां वाम मोरचा का एकतरफा प्रभाव रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement