Advertisement
ममता ने शिल्पांचल को गति देने की घोषणा की, साझे में अवैध खदानों को चलाने का वादा
आसनसोल/ दुर्गापुर. मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा कि चुनाव बाद उनकी सरकार कोयलांचल के अवैध खदानों को केंद्र सरकार के साथ संयुक्त उद्यम (ज्वायंट वेंचर) बना कर संचालित करेगी ताकि अधिक से अधिक युवकों को रोजगार मिल सके. उन्होंने बुधवार को बाराबनी, कुल्टी, जामुड़िया और दुर्गापुर में चुनावी सभाओं को संबोधित किया. […]
आसनसोल/ दुर्गापुर. मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा कि चुनाव बाद उनकी सरकार कोयलांचल के अवैध खदानों को केंद्र सरकार के साथ संयुक्त उद्यम (ज्वायंट वेंचर) बना कर संचालित करेगी ताकि अधिक से अधिक युवकों को रोजगार मिल सके. उन्होंने बुधवार को बाराबनी, कुल्टी, जामुड़िया और दुर्गापुर में चुनावी सभाओं को संबोधित किया. इन सभाओं में उन्होंने माकपा व कांग्रेस के अपवित्र गंठबंधन व भाजपा को परास्त करने पर जोर दिया.
ममता ने कहा कि कोयलांचल में जितनी भी अवैध कोयला खदानें हैं, इन्हें वैध रूप से खोला जायेगा. इसका प्रस्ताव तैयार कर केंद्र को भेजा गया है. ज्वायंट वेंचर के रूप में इनके संचालन से हजारों बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने राजभाषा हिंदी को मर्यादा देते हुए आसनसोल में हिंदी माध्यम कॉलेज की स्थापना की है.
जरूरत पड़ने पर और भी हिंदी कॉलेज स्थापित किये जायेंगे. बर्दवान जिले का पुनर्गठन कर बर्दवान ग्रामीण और आसनसोल (बर्दवान) शिल्पांचल का गठन किया जायेगा. जिला गठन की प्रक्रिया चुनाव बाद आरंभ होगी. जिला छोटा होने पर विकास में गति आयेगी. उन्होंने कहा कि एक करोड़ पांच लाख छात्रों को स्कॉलरशिप, 40 लाख छात्रों को साइकिल, नि:शुल्क पुस्तक, स्कूल शू दिये गये हैं. 60 हजार लोक कलाकारों को एक हजार रुपये का मासिक भत्ता मिल रहा है. सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा, बेड चार्ज, दवा नि:शुल्क है. ठेका श्रमिकों को 60 वर्ष तक नौकरी की गारंटी मिली है.
मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा कि कांग्रेस माकपा की साइन बोर्ड बन गयी है. पश्चिम बंगाल में दोस्ती और केरल में दोनों के बीच कुश्ती हो रही है. भाजपा का उदय चुनाव के समय होता है. फिर गायब हो जाती है. दिल्ली गयी, बिहार गया अब पश्चिम बंगाल में भी साफ हो जायेगी. वह स्वयं दिल्ली चलाने में असमर्थ है. चुनावी माहौल में यहां आकर वोट मांग रही है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार जनता की सरकार है. उनकी सरकार ऐसा कुछ नहीं करेगी, जिससे जनता का नुकसान हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement