Advertisement
विधानसभा चुनाव: जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष देखी गयी तनाव की स्थिति, प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन पत्र
हावड़ा. विधानसभा चुनाव में हावड़ा के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से खड़े तृणमूल, माकपा-कांग्रेस व जदयू के प्रत्याशियों ने बुधवार को नामांकन पत्र भरा. कांग्रेस समर्थित वाममोरचा प्रत्याशी अरिंदम बोस सुबह 11 बजे गाजे-बाजे के साथ शिवपुर ट्राम डीपो से जुलूस के साथ नामांकन करने पहुंचे. इस मौके पर डीवाइएफआइ राज्य कमेटी सदस्य शैलेंद्र कुमार राय, […]
हावड़ा. विधानसभा चुनाव में हावड़ा के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से खड़े तृणमूल, माकपा-कांग्रेस व जदयू के प्रत्याशियों ने बुधवार को नामांकन पत्र भरा. कांग्रेस समर्थित वाममोरचा प्रत्याशी अरिंदम बोस सुबह 11 बजे गाजे-बाजे के साथ शिवपुर ट्राम डीपो से जुलूस के साथ नामांकन करने पहुंचे. इस मौके पर डीवाइएफआइ राज्य कमेटी सदस्य शैलेंद्र कुमार राय, पार्षद अशरफ जावेद, लक्ष्मण तिवारी, प्रणव चटर्जी, कांग्रेस के दसन दा, शैकत अली, समीर राय सहित हजारों उपस्थित थे. दोपहर 1 बजे मध्य हावड़ा से तृणमूल प्रत्याशी अरूप राय भी भारी दल बल के साथ नामांकन करने पहुंचे. पार्षद शैलेश राय, श्यामल मित्रा, मल्लिका राय चौधरी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता जुलूस के शक्ल में एसडीओ कार्यालय पहुंचे. बाली से तृणमूल प्रत्याशी वैशाली डालमिया भी जुलूस के साथ एसडीओ कार्यालय पहुंची और नामांकन दाखिल किया. मध्य हावड़ा से वाममोरचा व कांग्रेस समर्थित जदयू प्रत्याशी अमिताभ दत्ता ने भी नामांकन दाखिल किया.
इसके अलावा हावड़ा एसडीओ कार्यालय में नामांकन भरनेवालों में डोमजूड़ से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार राजीव बनर्जी व निर्दल प्रत्याशी प्रतीमा दत्ता, बाली से वामफ्रंट प्रार्थी अंजन बेरा, उलूबेड़िया (द) से तृणमूल प्रत्याशी पुलक राय, शिवपुर से फॉरवर्ड ब्लॉक प्रत्याशी जग्गनाथ भट्टाचार्य, सांकराइल से वामफ्रंट प्रत्याशी समीर मल्लिक, जगतबल्लभपुर से वामफ्रंट प्रत्याशी विद्यानाथ बसु और तृणमूल कांग्रेस से अब्दुल गनी ने पर्चा भरा.
बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय के सामने तनाव की स्थिति उस वक्त उत्पन्न हो गयी जब वैशाली डालमिया, राजीव बनर्जी, अरिंदम बोस व अंजन बेरा के समर्थक एक साथ जिलाधिकारी कार्यालय के सामने पहुंच गये. सभी एक दूसरे के विरुद्ध जम कर नारेबाजी करने लगे. यह देख पुलिस के हाथ-पांव फूल गये. पुलिस ने किसी तरह सभी पक्षों को शांत कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement