वहीं, जलपाईगुड़ी जिले के विभागीय आयुक्त वरुण राय को उत्तर बंगाल विकास विभाग के दायित्व से हटाया गया है. वह अब सिर्फ जलपाईगुड़ी के विभागीय आयुक्त रहेंगे.उत्तर बंगाल विकास विभाग की जिम्मेदारी रवि इंदर सिंह को सौंपी गयी है. वहीं बर्दवान जिले के विभागीय आयुक्त आरिज आफताब अब सिर्फ विभागीय आयुक्त ही रहेंगे.
इससे पहले वह सेल्फ हेल्प ग्रुप का दायित्व भी देख रहे थे. अब सेल्फ हेल्प ग्रुप का दायित्व दुष्यमंत नारीवाला को सौंपा गया है. एके बर्धन प्रेसिडेंसी रेंज के कमिश्नर होंगे. चुनाव अायोग के सूत्रों के मुताबिक, दूसरे चरण के चुनाव के पहले कुछ और प्रशासनिक फेरबदल हो सकते हैं.