19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव के बाद पूर्व सीएम बन कर रह जायेंगी ममता : सूर्यकांत

कोलकाता : विगत पांच वर्षों में राज्य विकास के मामले में पिछड़ गया है. चाहे औद्योगिक क्षेत्र हो या कृषि क्षेत्र, हर क्षेत्र में लगातार अवनति हुई है. पूरे राज्य में अराजकता का माहौल व्याप्त है. लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन हो रहा है. युवा वर्ग बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहा है. आगामी […]

कोलकाता : विगत पांच वर्षों में राज्य विकास के मामले में पिछड़ गया है. चाहे औद्योगिक क्षेत्र हो या कृषि क्षेत्र, हर क्षेत्र में लगातार अवनति हुई है. पूरे राज्य में अराजकता का माहौल व्याप्त है. लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन हो रहा है.
युवा वर्ग बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहा है. आगामी चार अप्रैल से राज्य में विधानसभा चुनाव शुरू होने वाला है. अब सभी चीजों का जवाब तृणमूल कांग्रेस को मतगणना के दिन पता चल जायेगा. संभवत: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पूर्व मुख्यमंत्री बन जायेंगी. इनका आभास शायद पहले ही उन्हें हो गया है इसलिए वे भयभीत नजर आती हैं. उनका भय उनके वक्तव्य से नजर आता है. यह आरोप माकपा राज्य कमेटी के सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने लगाया. उन्होंने कहा कि राज्य में फैले अराजकता की स्थिति पर अंकुश के लिये वामपंथी, गणतांत्रिक व धर्मनिरपेक्ष सरकार का गठन जरूरी है. यही वजह है कि वामपंथियों का स्लोगन है ‘तृणमूल हटाओ बंगाल बचाओ और भाजपा हटाओ देश बचाओ’. महानगर में फ्लाइओवर हादसे के मुद्दे पर कथित तौर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा पूर्ववर्ती वाममोरचा सरकार की भूमिका पर कटाक्ष किया गया था.
इस मुद्दे पर मिश्रा ने कहा कि फ्लाइओवर हादसे को लेकर राजनीति करना सही नहीं है. नारद स्टिंग ऑपरेशन में कथित तौर पर तृणमूल के कई मंत्री व दिग्गज नेताओं को रुपये लेते हुए दिखाया गया है. लोग सारी असलियत जानते हैं. नारद स्टिंग ऑपरेशन की सटीक व निष्पक्ष जांच जरूरी है. तृणमूल को शायद इसमें आपत्ति नहीं होनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें