11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में महिलाएं सुरक्षित क्यों नहीं : राज बब्बर

आसनसोल: फिल्म अभिनेता व पूर्व सांसद राज बब्बर ने कहा कि जिस राज्य की मुख्यमंत्री महिला हो, मां, माटी, मानुष की बात करती हो, उस राज्य में महिला प्रताड़ना की घटनाएं पूरे देश में सबसे अधिक होती हो, इससे अधिक शर्मनाक बाद और क्या हो सकती है? वे गुरूवार को आसनसोल उत्तर विधानसभा से कांग्रेस […]

आसनसोल: फिल्म अभिनेता व पूर्व सांसद राज बब्बर ने कहा कि जिस राज्य की मुख्यमंत्री महिला हो, मां, माटी, मानुष की बात करती हो, उस राज्य में महिला प्रताड़ना की घटनाएं पूरे देश में सबसे अधिक होती हो, इससे अधिक शर्मनाक बाद और क्या हो सकती है? वे गुरूवार को आसनसोल उत्तर विधानसभा से कांग्रेस प्रार्थी इंद्राणी मिश्र के समर्थन में चांदमारी स्थित बाल बोधन मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
श्री बब्बर ने कहा कि राज्य में मां माटी मानुष की सरकार है. सरकार की मुखिया महिला है. इसके बावजूद राज्य की मां और महिलाओं की सुरक्षा कर पाने में विफल हैं. पूरे देश में मीडिया, अखबार और टीवी चैनलों के माध्यम से बंगाल में मां बहनों के बेआबरू होने की खबरें आये दिन सुनने को मिलती हैं. महिला हो कर इन मामलों में वे महिलाओं के प्रति संवेदनशील नहीं हैं. मां माटी मानुष की सरकार ने कोई विकास नहीं किया है.

विकास के नाम पर सिर्फ लूट की है. माटी की हालत यह है कि आसनसोल शहर को हालिया सर्वेक्षणों में देश का दूसरा सबसे गंदा शहर घोषित किया गया है. इस माटी ने आसनसोल के कितने नौजवानों को नौकरी दी है? माटी की मर्यादा इंसान ओर नौजवान से होती है. यहां के नौजवान रोजगार के लिए दर दर भटक रहे हैं. साल दर साल यहां के शिक्षित नौजवान पलायन कर रहे हैं. कारखाने बंद हो रहे हैं. मानुष की सरकार का दावा करने वाले मानुष बंगाल के नहीं थे. सारधा और नारदा के पर्दे के पीछे के मानुष तो तृणमूल के थे. उन्होंने बताया विधानसभा चुनाव आ चूके हैं. अहम फैसले जनता को करने हैं. अत्याचार और भ्रष्टाचारी को उखाड़ फेंकने के लिए कांग्रेस और वाम एक साथ हैं. उन्होंने उंगली से बटन दबाकर कांग्रेस को विजयी बनाने का आग्रह किया.

श्री बब्बर ने बताया कि उंगली बहुत पवित्र होती है. इसी उंगली से भगवान को तिलक लगाते हैं. इस पवित्र उंगली का प्रयोग नेकी और खुशहाली के लिए करें, बंगाल के विकास के लिए करें. जनसभा में शामिल होने पहुंचे अभिनेता श्री बब्बर को बाल बोधन मैदान में मौजूद भीड़ ने मंच से महज सौ मीटर के फासले पर घेर लिया और जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. सब उनकी एक झलक पाने को बेताब थे. मंच से महज सौ मीटर के फासले पर बीस मिनट तक उनका काफिला रुका रहा. भीड़ में फंसा देख श्री बब्बर ने अपने वाहन की छत पर खड़े हो कर माइक थाम मंच पर स्वागतम का नारा लगा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बदइंतजामी के लिए फटकार लगाया और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. पार्षद वशीमुल हक, प्रत्याशी इंद्रानी मिश्र, राजद के प्रदेश महासचिव नंद बिहारी यादव ने भी संबोधित किया. अधिवक्ता मुनीर बेग, पूर्व मेयर तापस राय, एसएम मुस्तफा, पार्षद कविता यादव आदि उपस्थित थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें