10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर दिनाजपुर में मतदान की सभी तैयारियां पूरी

कालियागंज : उत्तर दिनाजपुर जिले के सभी नौ विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण तथा निष्पक्ष रूप से मतदान कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है. जिले भर में कुल 1665 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं, जहां सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गये हैं. सभी मतदान केन्द्रों पर केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती […]

कालियागंज : उत्तर दिनाजपुर जिले के सभी नौ विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण तथा निष्पक्ष रूप से मतदान कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है. जिले भर में कुल 1665 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं, जहां सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गये हैं. सभी मतदान केन्द्रों पर केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की जायेगी.
अर्द्धसैनिक बलों की कई कंपनियां पहले ही जिले में पहुंच गई है और मतदाताओं में भरोसा जगाने के लिए विभिन्न स्थानों पर रूटमार्च कर रही है. जिला चुनाव अधिकारी रणधीर कुमार तथा पुलिस अधीक्षक अमित कुमार भरत राठौड़ विभिन्न स्थानों का दौरा कर रहे हैं और सुरक्षा इंतजामों का जायजा ले रहे हैं. जिला चुनाव अधिकारी तथा डीएम रणधीर कुमार ने बताया है कि जिले भर में कुल 20 आदर्श मतदान केन्द्र बनाये जा रहे हैं. रायगंज में तीन तथा कालियागंज में पांस ऐसे आदर्श मतदान केन्द्र बनाये जा रहे हैं.
यहां मतदाताओं की सुविधा के लिए कुछ विशेष व्यवस्थाएं की जायेगी. यहां पर मतदाताओं के लिए अलग से सहायता डेस्क बनाने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा आदर्श मतदान केन्द्रों पर नोटिस बोर्ड, डस्टवीन आदि की व्यवस्था रहेगी.
इन मतदान केन्द्रों पर विकलांग, बुजुर्ग तथा बीमार मतदाताओं की मदद के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. श्री कुमार ने आगे कहा कि सभी 1665 मतदान केन्द्रों पर शेड, बिजली, पीने का पानी, शौचालय आदि का इंतजाम भी किया जा रहा है. इसके साथ ही जिले में कुल 14 मतदान केन्द्र ऐसे बनाये जा रहे हैं. जहां तैनात सभी मतदान कर्मी महिलाएं होंगी.
इन मतदान केन्द्रों में पीठासीन अधिकारी से लेकर पोलिंग ऑफिसर तथा सुरक्षा इंतजामों की जिम्मेदारी भी महिलाएं संभालेंगी. मतदान के सुचारू रूप से संचालन के लिए कंट्रोल रूम भी बनाये गये हैं. उन्होंने इस मौके पर दो हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया. श्री कुमार ने कहा कि किसी भी प्रकार की सहायता के लिए मतदाता टोल फ्री नंबर 18003453219 तथा 9091451522 पर संपर्क कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें