11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टार प्रचारकों में पीएम से लेकर सीएम तक

आसनसोल. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए मैदान पर बिसात बिछ गयी है. मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए हर तरकीब अपनायी जा रही है. जमीनी स्तर के पार्टी कर्मियों को मतदाताओं तक सीधे जाने के लिए निर्देश देने के साथ ही बड़ी-बड़ी सभा आयोजित कर हवा बनाने की कोशिश हो रही है. […]

आसनसोल. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए मैदान पर बिसात बिछ गयी है. मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए हर तरकीब अपनायी जा रही है. जमीनी स्तर के पार्टी कर्मियों को मतदाताओं तक सीधे जाने के लिए निर्देश देने के साथ ही बड़ी-बड़ी सभा आयोजित कर हवा बनाने की कोशिश हो रही है. चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक पार्टियों से अपने स्टार प्रचारकों की सूची मांगी थी. अधिसंख्य पार्टियों ने अपने प्रचारकों की सूची सौंप दी है. भाजपा, कांग्रेस, माकपा ने 40-40 प्रचारकों की सूची सौंपी है. जबकि तृणमूल ने 31, आरएसपी ने 38, फॉरवर्ड ब्लॉक ने 26, एसयूसीआइ ने छह, लोजपा ने 20 तथा बसपा ने 20 स्टार प्रचारकों की सूची सौंपी है.
भाजपा के स्टार प्रचारकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर दर्जन भर से अधिक केंद्रीय मंत्री, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से लेकर प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष तक शामिल है. कई सिने स्टार को भी इस सूची में शामिल किया गया है. सिने अभिनेत्री हेमा मालिनी से लेकर क्रिकेट खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू तक के नाम सूची की शोभा बढ़ा रहे हैं. कांग्रेस की सूची में अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी से लेकर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, सिने स्टार राज बब्बर, अभिनेत्री नगमा तथा क्रिकेटर मुहम्मद अजहरूद्दीन तक शामिल हैं. प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी से लेकर पूर्व सांसद प्रदीप भट्टाचार्या के नाम शामिल है. तृणमूल ने भी अपने स्टार प्रचारकों में सभी तबकों को प्रतिनिधित्व दिया है. कमान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संभाल रखी है. नेताओं में अभिषेक बनर्जी, मुकुल राय, पार्थो चटर्जी से लेकर ब्रत्य बसु तक शामिल हैं. सिने स्टार में मिथुन चक्रवर्ती से लेकर सांसद दीपक अधिकारी (देव). सोहेम चक्रवर्ती, शताब्दी राय, देवश्री राय आदि शामिल हैं.

खिलाड़ियों में वाईचूंग भूटिया शामिल हैं. माकपा ने भी 40 स्टार प्रचारकों की सूची तैयार की है. इनमें पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी, पूर्व महासचिव प्रकाश कारत, पोलित ब्यूरो सदस्य बिंदा कारत, पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्या से लेकर युवा नेता आभाष रायचौधरी भी शामिल हैं. अन्य पार्टियों यथा आरएसपी, फॉरवर्ड ब्लॉक, एसयूसीआइ, बसपा तथा लोजपा ने अपने-अपने नेताओं पर भरोसा किया है.

कांग्रेस के स्टार प्रचारक (40): पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व मंत्री गुलाम नवी आजाद, पूर्व मंत्री सीपी जोशी, पूर्व मंत्री सलमान खुर्शीद , पार्टी नेता शकील अहमद, पूर्व मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व मंत्री राजदीप सूरजवाला, सिने स्टार राज बब्बर, सिने अभिनेत्री नगमा, पूर्व क्रिकेटर मुहम्मद अजहरूद्दीन, रंजीत रंजन, पूर्व मंत्री कमल नाथ, पूर्व मंत्री जयराम रमेश, खुशबू सुंदर, मौलाना अफजल, डॉ अशोक चौधरी, पूर्व मंत्री अधीर रंजन चौधरी, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदीप भट्टाचार्या, सोमेंद्र नाथ मित्र, अब्दुल मन्नान, पूर्व मंत्री दीपा दास मंशी, सांसद मौसम नूर, मुहम्मद सोहराब, मानस रंजन भूईंया, डॉ सुख विलास वर्मा, मनोज चक्रवर्ती, शबीना यासमीन, अपूर्व सरकार, डॉ माया घोष, कृष्णा देवनाथ, प्रो. ओमप्रकाश मिश्र, अमिताभ चक्रवर्ती,पूर्ण घोष, देवव्रत बसु, अरुणाभ घोष, ख्वाजा अहमद हुसैन तथा संतोष पाठक.
माकपा के स्टार प्रचारक (40): महासचिव सीताराम येचूरी, विमान बसु, प्रकाश कारत, बिंदा करात, पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्या, सूर्यकांत मिश्र, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार, सांसद मुहम्मद सलीम, श्यामल चक्रवर्ती, मदन घोष, मिनती घोष, रेखा गोस्वामी, वासुदेव आचार्या, अंजू कर, रोबिन देव, ओमियो पात्र, दीपक सरकार, सुजन चक्रवर्ती, मोइनूल हसन, मानव मुखर्जी, सांसद ऋतवर्ण बनर्जी, अमल हलधर, देवलीना हेम्ब्रम, आभाष राय चौधरी, तापस सिन्हा, पुलिन बिहारी बास्की, तरुण राय, हरे कृष्ण सामंत, मणीन्द्र गोप, अजीत पति, श्यानदीप मित्र, प्रदीप राय, मालिनी भट्टाचार्या, निखिल मुखर्जी, विलासी बाला सहिस, रवीन्द्र नाथ हेम्ब्रम, दाहरेश्वर सेन, अशोक सातरा, किंकर पोशाक तथा तापस चक्रवर्ती.
आरएसपी के स्टार प्रचारक (38): क्षिति गोस्वामी, मनोज भट्टाचार्या, विश्वनाथ चौधरी, अशोक घोष, प्रमतेश मुखर्जी, सुकुमार घोष, विप्लव सिद्धांत, विश्वनाथ बनर्जी, तपन होर, सुभाष नष्कर, अमृत माईती, सुचेता विश्वास, चंद्रशेखर देवनाथ, विमल सरकार, मृणमय चटर्जी, श्यामलिका सरकार, श्रवणी भट्टाचार्या, छाया राय, तोनोल मुमरू, राहुल मुखर्जी, देवाशीष मुखर्जी, मिहिर पाल, दीपक साहा, तपन मित्र, सुबीर भौमिक, कुंतलकांति मंडल, असित सरकार, विकास सेनराय, अंजन नभ दत्त, राजीव बनर्जी, शक्ति भट्टाचार्या, मृणमय सेनगुप्ता, ढंगा हासंदा, अश्विनी जाना, नफील मुहम्मद शफीउल्लाह, सुशील शर्मा, शंकर सरकार तथा मनु मल्लिक.

फॉरवर्ड ब्लॉक के स्टार प्रचारक: महासचिव देवव्रत विश्वास, वरुण मुखर्जी, जयंत राय, हाफिज आलम सैरानी, नरेन चटर्जी, निशिकांत मेहता, नरहरि महतो, बीर सिंह महतो.

चरण आिद.
तृणमूल के स्टार प्रचारक (31)
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, सांसद अभिषेक बनर्जी, सांसद मुकुल राय, प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बक्शी, सांसद सुदीप बनर्जी, सांसद कल्याण बनर्जी, काकुली घोष दस्तीदार, सांसद शुभेन्दू अधिकारी, मेयर शोभनदेव चटर्जी, मंत्री फिरहाद हाकिम, मंत्री अरुप विश्वास, मंत्री सुब्रत मुखर्जी, मंत्री पार्थो चटर्जी, सिने स्टार मिथुन चक्रवर्ती, सांसद सुलतान अहमद, प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रेन, मंत्री व्रत्य बसु, मंत्री चन्द्रिमा भट्टाचार्या, सांसद मुनमुन सेन, सिने अभिनेत्री संध्या राय, सिने अभिनेता सह सांसद दीपक अधिकारी, सिने स्टार राज चक्रवर्ती, सिने स्टार सोहम चक्रवर्ती, सांसद शताब्दी राय, सिने अभिनेत्री देवश्री राय, सिने स्टार मिमि चक्रवर्ती, खिलाड़ी वाईचूंग भूटिया, विधायक नयना बनर्जी, श्रीकांत महतो, हिरणमय चटर्जी तथा यश दासगुप्ता.
भाजपा के स्टार प्रचारक (40)
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वरिष्ठ नेता श्री रामलाल, केंद्रीय सामाजिक न्याय व आधिकारिता मंत्री टीसी गहलोत, केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति इरानी, केंद्रीय जन जाति मंत्री जुवेल उरांव, केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर, केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी, केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू, केंद्राय वाणिज्य व उद्योग मंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) निर्मला सीतारमण, केंद्रीय अल्पसंख्यक व संसदीय राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, जल संसाधन मंत्री उमा भारती, केंद्रीय शहरी विकास राज्यमंत्री बाबुल सुप्रिय, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा, बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू, सांसद एसएस अहलूवालिया, सांसद हेमा मालिनी, सांसद मनोज तिवारी, पार्टी के महासचिव शिव प्रकाश, महासचिव कैलाश विजयवर्गी, महासचिव सिद्धनाथ सिंह, पार्टी नेता सुरेश पुजारी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा, पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, प्रताप बनर्जी, डॉ विश्वप्रिय रायचौधरी, विधायक समिक भट्टाचार्या, प्रभाकर तिवारी, केंद्रीय खनन व इस्पात मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, महिला समिति की प्रदेश अध्यक्ष रुपा गांगुली, सिने अभिनेत्री लॉकेट चटर्जी तथा अमलेन्दू चटर्जी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें