11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, तणमूल और माकपा नेताओं को कारण बताओ नोटिस

कोलकाता : चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में चुनाव आयोग की ओर से तृणमूल कांग्रेस के दो व माकपा के एक नेता के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. तृणमूल कांग्रेस के दो नेताओं में पार्टी के वीरभूम जिला अध्यक्ष अनुव्रत मंडल व भांगड़ से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार अब्दुर रज्जाक मोल्ला […]

कोलकाता : चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में चुनाव आयोग की ओर से तृणमूल कांग्रेस के दो व माकपा के एक नेता के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. तृणमूल कांग्रेस के दो नेताओं में पार्टी के वीरभूम जिला अध्यक्ष अनुव्रत मंडल व भांगड़ से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार अब्दुर रज्जाक मोल्ला का नाम शामिल है.

इन दोनों नेताओं पर मतदाताओं को धमकाने का आरोप लगाया गया है. यह जानकारी राज्य के अतिरिक्त चुनाव अधिकारी दिव्येंदु सरकार ने दी. गौरतलब है कि वीरभूम जिले में मयूरेश्वर से भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी चुनाव प्रचार के लिए निकली थीं और उस समय उन्होंने देखा कि तृणमूल कांग्रेस नेता अनुव्रत मंडल मतदाताओं को वोट नहीं देने के लिए खुलेआम धमकी दे रहे हैं.

इस संबंध में उन्होंने चुनाव आयोग के समक्ष शिकायत दर्ज करायी है. वहीं, भांगड़ के उम्मीदवार ने मतदाताओं को धमकाते हुए कहा है कि केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान सिर्फ कुछ दिनों के लिए यहां हैं, चुनाव के बाद हमको ही यहां राज करना है. इसके अलावा माकपा के सांसद व वरिष्ठ नेता मोहम्मद सलीम के खिलाफ भी आयोग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इनके खिलाफ चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप है. इन तीनों नेताओं को आयोग ने 24 घंटे के अंदर जवाब देने का निर्देश दिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें