कोलकाता : चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में चुनाव आयोग की ओर से तृणमूल कांग्रेस के दो व माकपा के एक नेता के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. तृणमूल कांग्रेस के दो नेताओं में पार्टी के वीरभूम जिला अध्यक्ष अनुव्रत मंडल व भांगड़ से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार अब्दुर रज्जाक मोल्ला का नाम शामिल है.
इन दोनों नेताओं पर मतदाताओं को धमकाने का आरोप लगाया गया है. यह जानकारी राज्य के अतिरिक्त चुनाव अधिकारी दिव्येंदु सरकार ने दी. गौरतलब है कि वीरभूम जिले में मयूरेश्वर से भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी चुनाव प्रचार के लिए निकली थीं और उस समय उन्होंने देखा कि तृणमूल कांग्रेस नेता अनुव्रत मंडल मतदाताओं को वोट नहीं देने के लिए खुलेआम धमकी दे रहे हैं.