Advertisement
विधानसभा चुनाव : सीट बंटवारे पर बनी बात!
एक मंच पर दिखे माकपा व कांग्रेस नेता िवधानसभा चुनाव के िलए वाम मोरचा व कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे का मुद्दा लगभग सुलझा लिये जाने की बात सामने आयी है. माकपा और कांग्रेस नेताओं के बीच चर्चा जारी रहने के संकेत मिल रहे हैं. कोलकाता : राज्य में अगले महीने से होने वाले विधानसभा […]
एक मंच पर दिखे माकपा व कांग्रेस नेता
िवधानसभा चुनाव के िलए वाम मोरचा व कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे का मुद्दा लगभग सुलझा लिये जाने की बात सामने आयी है. माकपा और कांग्रेस नेताओं के बीच चर्चा जारी रहने के संकेत मिल रहे हैं.
कोलकाता : राज्य में अगले महीने से होने वाले विधानसभा चुनाव में वामो और कांग्रेस के बीच चुनावी तालमेल के लिए सीट बंटवारा का मुद्दा लगभग सुलझा लिये जाने की बात सामने आ रही है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शनिवार को महानगर के रामलीला मैदान में दिवंगत नेता अशोक घोष की स्मृति में आयोजित स्मरण सभा के दौरान कांग्रेस और माकपा नेता एक साथ दिखे.
स्मरण सभा से वापस लौटने के दौरान प्रदेश कांग्रेस के आला नेता अब्दुल मन्नान से सीट बंटवारे को लेकर होने वाली खींचतान संबंधी प्रश्न पर उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे को लेकर विचार विमर्श जारी है. हालांकि उन्होंने सीट बंटवारे का मुद्दा लगभग सुलझा लेने का संकेत दिया है.
इधर माकपा राज्य कमेटी के सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा से पूछने पर उन्होंने कहा कि बातचीत जारी है. विगत शुक्रवार को भी इस मुद्दे को लेकर प्रदेश कांग्रेस के नेताओं से बातचीत की गयी थी. अब देखना है आगे क्या होता है.
हालांकि उन्होंने भी सीट बंटवारे के खींचतान के मुद्दे पर उनकी ओर से भी नरमी दिखायी गयी है. ध्यान रहे कि विगत गुरुवार को वाममोरचा ने अपने 84 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी. इसके बाद ही कुछ सीटों को लेकर वाममोरचा और कांग्रेस के चुनावी तालमेल पर असर पड़ता दिखने लगा था. सूत्रों के अनुसार कुछ सीटों पर दोस्ताना अंदाजा में वाममोरचा और कांग्रेस उम्मीदवारों की टक्कर हो सकती है.
ज्यादातर सीटों पर वाममोरचा और कांग्रेस के बीच तालमेल की झलक तो मिल ही रही है. माकपा के आला नेताओं का कहना है कि अभी बहुत सारी महत्वपूर्ण चीजों का खुलासा धीरे-धीरे होगा. जिसका जल्द पता चल जायेगा. राज्य के लोग तृणमूल कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करना चाहते हैं. आम लोग तृणमूल के खिलाफ एकजुटता चाहते हैं. कुछ समय और इंतजार करना होगा.
90 फीसदी से अधिक सीटों पर सीधा मुकाबला : अधीर
कोलकाता : कांग्रेस के साथ गंठबंधन करने के लिए माकपा द्वारा ‘सकारात्मक’ भूमिका निभाने की सराहना करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने कहा कि राज्य विधानसभा की 90 प्रतिशत सीटों पर तृणमूल कांग्रेस के साथ सीधा मुकाबला होगा.
सभी 32 सीटों पर, जहां कांग्रेस के वर्तमान विधायक है, उन पर पार्टी चुनाव लड़ेगी. सिर्फ अलीपुरदुआर में देवीप्रसाद राय चुनाव नहीं लड़ेंगे, क्योंकि उन्होंने कांग्रेस माकपा गंठबंधन होने की स्थिति में चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जतायी थी. श्री चौधरी ने संवाददाताओं को बताया कि सीट तालमेल को लेकर अधिकतर मतभेद हल कर लिये गये हैं.
उन्होंने कहा गंठबंधन करने में माकपा की भूमिका बेहद सकारात्मक, पारदर्शी और अनुकूल रही. गंठबंधन करने के लिए हम दोनों का रुख लचीला था. उन्होंने यह भी ध्यान दिलाया कि चार पांच सीटें ऐसी हो सकती हैं, जिनमें दोस्ताना मुकाबला हो. उन्होंने कहा कि माकपा कुछ सीटें छोड़ने को तैयार है, किन्तु उनके गंठबंधन भागीदार भी हैं, जिनकी अपनी राय है. उन्होंने कहा कि विवादहीन समझौता वाममोरचा के साथ वह चाहते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement