Advertisement
विधानसभा चुनाव: माकपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
प्रत्याशी घोषणा को लेकर अब अलीमुद्दीन स्ट्रीट स्थित माकपा राज्य कमेटी के कार्यालय में भी कार्यकर्ताओं के विरोध किये जाने की बात सामने आयी है. शुक्रवार को अपराह्न करीब एक बजे भाटपाड़ा विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) का उम्मीदवार खड़ा किये जाने के विरोध मेें कुछ माकपा कार्यकर्ता प्रदर्शन करने लगे. कोलकाता : […]
प्रत्याशी घोषणा को लेकर अब अलीमुद्दीन स्ट्रीट स्थित माकपा राज्य कमेटी के कार्यालय में भी कार्यकर्ताओं के विरोध किये जाने की बात सामने आयी है. शुक्रवार को अपराह्न करीब एक बजे भाटपाड़ा विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) का उम्मीदवार खड़ा किये जाने के विरोध मेें कुछ माकपा कार्यकर्ता प्रदर्शन करने लगे.
कोलकाता : प्रत्याशी घोषणा को लेकर अब अलीमुद्दीन स्ट्रीट स्थित माकपा राज्य कमेटी के कार्यालय में भी कार्यकर्ताओं के विरोध किये जाने की बात सामने आयी है. शुक्रवार को अपराह्न करीब एक बजे भाटपाड़ा विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) का उम्मीदवार खड़ा किये जाने के विरोध मेें कुछ माकपा कार्यकर्ता प्रदर्शन करने लगे. पार्टी राज्य कमेटी के कार्यालय के समक्ष हुए विरोध प्रदर्शन से पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य क्षुब्ध हैं.
और कुछ देर बाद ही प्रदर्शन करनेवाले कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधियों को माकपा राज्य कमेटी के कार्यालय के अंदर बुलाया गया. सूत्रों के अनुसार प्रदर्शन करनेवाले कार्यकर्ताओं से माकपा के आला नेता रॉबिन देव ने भी बात की. सूत्रों के अनुसार उपरोक्त मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए माकपा उत्तर 24 परगना जिला कमेटी के नेताओं ने बैठक भी की है. ध्यान रहे कि विगत गुरुवार को वाममोरचा की ओर से विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए करीब 84 उम्मीदवारों की सूची जारी की गयी थी. इसके साथ ही वाममोरचा का समर्थन करनेवाली आरजेडी और जनता दल (यूनाइटेड) के दो-दो उम्मीदवारों के नामों की भी घोषणा की गयी थी. आरजेडी के टिकट पर जोड़ासांको से अविनाश कुमार अग्रवाल और भाटपाड़ा सीट पर नूर अहमद को उम्मीदवार बनाया गया है. इधर जनता दल (यूनाइटेड) के टिकट पर हावड़ा मध्य से अमिताभ दत्ता और इसलामपुर से मोहम्मद अरशद चुनाव के मैदान में हैं.
भाटपाड़ा में भी हुआ विरोध प्रदर्शन
भाटपाड़ा विधानसभा केंद्र से माकपा ने किसी भी प्रार्थी को टिकट नहीं दिया. इसके विरोध में स्थानीय माकपा नेता जितेंद्र साव के नेतृत्व में माकपा कार्यालय के पास विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे माकपा समर्थकों का आरोप है कि पार्टी भाटपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी नेता नूरू अहमद को टिकट देने जा रही है. भाटपाड़ा माकपा पार्टी सूत्रों के अनुसार पार्टी प्रार्थी की दूसरी सूची जारी करने से पहले ही जितेंद्र साव को टिकट देने की बात कही थी. उसके बाद से ही इलाके में उनके समर्थक ने इलाके में दीवारों पर प्रार्थी की जगह जितेंद्र का नाम भी लिखना शुरू कर दिया था. अचानक आरजेडी नेता का नाम सामने आने से स्थानीय माकपा समर्थकों में भारी नाराजगी देखी जा रही है. सूत्रों के अनुसार राज्य कमेटी की ओर से प्रदर्शन कर रहे लोगों को लिखित शिकायत पत्र देने को कहा गया है. पार्टी सूत्रों के अनुसार भाटपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में तृणमूल प्रार्थी अर्जुन सिंह को चुनाव में जितेंद्र जोरदार टक्कर दे सकता है.
वाममोरचा ने राजद को यह सीट आवंटित की है. कौन क्या बोल रहा है या कौन प्रदर्शन कर रहा है. इससे उन लोगों को कोई लेना-देना नहीं है. मैं शीघ्र ही पटना जाऊंगा तथा राजद प्रमुख लालू प्रसाद से बंगाल में चुनाव प्रचार करने की अपील करूंगा. मुझे आशा है कि लालू प्रसाद राज्य में चुनाव प्रचार करने के लिए आयेंगे.
नूर अहमद, राजद प्रत्याशी
भाटपाड़ा में राजद ने जिस प्रत्याशी को उम्मीदवार खड़ा किया है. वह स्थानीय नहीं हैं. उन्हें भाटपाड़ा विधानसभा केंद्र की न तो समस्याओं की जानकारी है और न ही अन्य कुछ जानते हैं. जहां तक लालू प्रसाद के चुनाव प्रचार में आने की बात है. वह भी बिहारी हैं और लालू प्रसाद भी बिहारी हैं.
अर्जुन सिंह, टीएमसी प्रत्याशी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement